हार के बाद भी दुखी नहीं हैं साउथ अफ्रीकी टीम के फैंस, पहली बार फाइनल में पहुंची थी मार्करम की टीम

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद भी साउथ अफ्रीका के फैंस अपने टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। एडेन मार्करम की कप्तानी में बिना एक भी मैच गंवाए साउथ अफ्रीका ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

साउथ अफ्रीका टीम (साभार-T20 World cup)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • फाइनल में मिली साउथ अफ्रीका को पहली हार
  • टीम के प्रदर्शन से दुखी नहीं हैं साउथ अफ्रीका के फैंस
  • फाइनल में टीम इंडिया से मिली 7 रन से हार

दक्षिण अफ्रीका करीबी अंतर से टी20 विश्व कप खिताब जीतने से चूक गया लेकिन उसके प्रशंसकों ने पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर टीम को बधाई देने के साथ चैम्पियन भारतीय टीम की भी सराहना की। दक्षिण अफ्रीका के इकलौते राष्ट्रीय भारतीय रेडियो स्टेशन, लोटस एफएम पर पूर्व खेल प्रस्तोता, विमला फ्रैंक ने कहा, ‘‘हमने प्रोटियाज के फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार किया और हम सभी वास्तव में उम्मीद कर रहे थे कि वे खिताब लेकर आएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस अभियान का इसका हिस्सा नहीं हैं। फाइनल में पहुंचकर इन खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए जो किया वह बहुत मायने रखता है। हमें उन पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारतीय मूल की हूं लेकिन पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की समर्थक हूं। मैं भारतीय टीम की सफलता से खुश हूं।’’ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने फ्रैंक की भावनाओं को दोहराया।

मोसेकी ने कहा, ‘‘पूरा दक्षिण अफ्रीका इस टीम के साथ खड़ा है। टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचना अपने आप में एक जबरदस्त उपलब्धि है और इसका जश्न मनाया जाना चाहिए।’’ यहां ऐतिहासिक वांडरर्स स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए दोस्तों के साथ पहुंचे बोंगानी बुथेलेली ने कहा, ‘‘घर पर टीवी के बजाय बड़ी भीड़ के साथ बड़े पर्दे पर इस उत्साह देखना अधिक मजेदार था। मैच के आगे बढ़ने के साथ समर्थकों का हौसला भी परवान चढ़ रहा था। भारत को बधाई लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम ने भी अच्छा खेला।’’

एक अन्य प्रशंसक मूसा मोहम्मद ने कहा, ‘‘ हमारे लड़कों को पहली बार फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी जानी चाहिए और हम जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन आखिरी पलों में मैच हमारे हाथ से निकल गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited