क्यों भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले सब स्पिन गेंदबाजी पर दे रहे हैं जोर

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले क्या इंग्लैंड और क्या भारत सभी पूर्व खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी को इस सीरीज में निर्णायक बता रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
  • तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजी का पलड़ा भारी
  • पूर्व दिग्गजों ने बताया निर्णायक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में निश्चितरुप से रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती होगी तो वहीं जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। लेकिन इन सब के बावजूद इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हो या फिर भारत के दिग्गज सभी इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजी को लेकर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इस बार भी टीम इंडिया रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्निन और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों के दम पर उतरेगी।

संबंधित खबरें

सवाल उठता है जब टीम में जसप्रीत बुमराह, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और मोहम्मद सिराज जैसे क्वालीटी तेज गेंदबाज मौजूद हैं इसके बावजूद स्पिन गेंदबाजी को लेकर इसकी चर्चा क्यों हो रही है। जवाब है भारतीय पिचों पर इन दो देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों की सफलता।

संबंधित खबरें

स्पिन गेंदबाज हुए हैं ज्यादा सफल

संबंधित खबरें
End Of Feed