ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस भारतीय गेंदबाज का किया जमकर गुणगान, कारण जान आप भी हो जाएंगे फैन

Ravindra Jadeja VS Matthew Kuhnemann: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन चोट के बाद वापसी करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के फैन हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए। (फोटो - आईसीसी के ट्विटर से)

Ravindra Jadeja VS Matthew Kuhnemann: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रभावी डेबयू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने कहा है कि उन्हें स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से इस कौशल को लेकर कुछ शानदार गुर सीखने को मिले हैं। कुहनेमैन ने कहा कि रवींद्र जडेजा ने अपना वादा निभाया और रविवार को अहमदाबाद में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहने के साथ भारत के सीरीज 2-1 से जीतने के बाद 15 मिनट तक प्रत्येक पहलू पर बात की।

संबंधित खबरें

हर चीज के बारे में बात की

फॉक्स क्रिकेट ने कुहनेमैन के हवाले से कहा, ‘संभवत: 15 मिनट तक वह (जडेजा) मुझे कुछ शानदार गुर सिखा रहे थे। हमने हर चीज के बारे में बात की।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अगली बार उपमहाद्वीप में आने के लिए मुझे कुछ अच्छे टिप्स दिए और साथ ही स्वदेश के लिए भी कुछ गुर सिखाए।’ क्वीन्सलैंड के इस 26 वर्षीय स्पिनर को लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन के विकल्प के रूप में लाया गया था जो दिल्ली में दूसरे टेस्ट से पूर्व अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे।

संबंधित खबरें

करना पड़ता है संघर्ष

स्वेपसन के उपलब्ध होने पर इस अनुभवहीन स्पिनर को अक्सर क्वीन्सलैंड की टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और वह 13 मैच में 34.80 के औसत से 35 विकेट ही ले पाए हैं। लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू के दौरान प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें भारत दौरे के लिए बुलाया गया और कुहनेमैन ने निराश नहीं करते हुए तीन टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में तीसरा टेस्ट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पारी में पहली बार पांच विकेट सहित कुल छह विकेट चटकाए। यह ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन थे जिन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के बाद कुहनेमैन और जडेजा के बीच बातचीत की व्यवस्था की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed