27 March, 2023 सुर्खियां खेल की: मुंबई इंडियन्स बनी WPL की पहली चैंपियन, निखत-लवलीना ने भी जड़े गोल्डन पंच

27 March, 2023 Cricket and Sports News: आज (सोमवार) भारतीय खेल जगत में क्या-क्या होने वाला है? दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर मुबंई इंडियन्स के पहले डब्लूपीएल चैंपियन बनने से लेकर निखत जरीन के दूसरी बार बॉक्सिंग वर्ल्ड चैपियन बनने तक,आइए जानते हैं खेल जगत से जुड़ी आज की सबसे बड़ी सुर्खियां।

Nikhat-zareen-Mumbai-indians-luvlina-Borgohain

निखत जरीन, मुंबई इंडियन्स और लवलीना बोरगोहेन

Today Cricket and Sports News: भारतीय खेल जगत के लिहाज से रविवार का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। 26 मार्च 2023 ने क्रिकेट प्रेमियों को मुंबई इंडियन्स के रूप में विमंस प्रीमियर लीग का पहला चैंपियन दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट के अंतर से मात दी। वहीं निखत जरीन ने लगातार दूसरी बार बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन पहली बार बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनीं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। आइए इस तरह की खेल जगत की बड़ी सुर्खियों पर नजर डालें।

निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने जड़े सुनहरे पंच:

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने रविवार को महिलाओं की मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2023 के 50 किग्रा और 75 किग्रा भारवर्ग के स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इन दोनों खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक सहित भारत ने कुल चार पदक के साथ चैंपियनशिप में अपने सफर का अंत किया। पिछले साल 52 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड जीतने वाली निखत जरीन एक साल बाद 50 किग्राभार वर्ग में वियतनामी मुक्केबाज को 5-0 के अंतर से मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बनीं। वहीं लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को 5-2 के अंतर से पटखनी देकर पहली बार विश्व चैंपियन का ताज पहना। इससे पहले साल 2018 और 2019 में वो कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी थीं।( निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन के मुकाबले की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें)

मुंबई इंडियन्स बनी पहली विमेंस प्रीमियर लीग चैंपियन:

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात देकर विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की पहली चैंपियन बनी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। कप्तान लैनिंग दिल्ली की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 35 रन बनाए। वहीं शिखा पांडे और राधा यादव ने 27-27 रन की पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 131/9 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए मिले 132 रन के लक्ष्य को मुंबई ने नेट स्कीवर ब्रंट की नाबाद 60(55)और हरमनप्रीत कौर की 37(39) रन की पारी की बदौलत ऐतिहासिक और यादगार जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही मुंबई के नाम डब्लूपीएल इतिहास की पहली चैंपियन टीम के नाम से हमेशा के लिए दर्ज हो गया।(MI vs DC WPL Final मैच की विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें)

दक्षिण अफ्रीका की वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत:

एडेन मार्करम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने रविवार को सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के लिए 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। यह किसी भी टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलतापूर्वक जीत दर्ज करने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज ने जॉनसन चार्ल्स की 46 गेंद पर 118 रन की आतिशी पारी की बदौलत विशाल स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली। डिकॉक ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला शतक जड़ा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।(SA vs WI 2nd T20I मैच की विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़े)

पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने दी पटखनी:

राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट के अंतर से मात देकर तीन मैच की सीरीज पर 2-0 के अंतर से एक मैच शेष रहते कब्जा कर लिया। शादाब खान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान की टीम इमाद वसीम की 57 गेंद पर 64 रन और शादाब खान की 25 गेंद पर 32 की नाबाद पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 131 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 19.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। रहमतउल्लाह गुरबाज ने 49 गेंद में 44, इब्राहिम जदरान ने 40 गेंद में 38, नजीबु्ल्लाह जादरान ने 12 गेंद में 23* और मोहम्मद नबी ने 9 गेंद पर 14* रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले फजल्लाह फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सात्विक और चिराग ने स्विस ओपन खिताब जीता: भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन के रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया। विश्व चैम्पियनशिप 2022 कांस्य पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त भारत जोड़ी ने दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 21 -19, 24 -22 से हराया। भारत के लिये सत्र का यह पहला खिताब है। पिछले सप्ताह ही सात्विक और चिराग की जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गई थी।

भारतीय जोड़ी के लिये यह पांचवां विश्व टूर खिताब है जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था। इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन अपने नाम किया था। ( पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें)

सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी में भवानी देवी ने जीता स्वर्ण:

ओलंपियन भवानी देवी ने 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं के व्यक्तिगत साबरे वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भवानी की टीम तमिलनाडु ने महिलाओं के टीम वर्ग में भी केरल को 45-34 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और अपनी सफलता को दोहरा कर लिया। महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग में भवानी देवी ने केरल की वी सन्नी अलका को 15-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर महिला फॉइल वर्ग में केरल की राधिका अवाती ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों के फॉइल वर्ग में मणिपुर के हेमाश सनासम ने एसएससीबी के इस्माइल खान को 13-12 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

बीसीसीआई ने जारी की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट:

बीसीसीआई ने साल 2022-23 के क्रिकेट सीजन के लिए अपनी सालाना कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी कर दी है। रवींद्र जडेजा का प्रमोशन हुआ है और उन्हें ए प्लेस में शामिल किया गया है। अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा का नाम शामिल नहीं है। वहीं शिखर धवन का डिमोशन हुआ है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited