31 March, 2023 सुर्खियां खेल की: जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में मिली करारी शिकस्त

31 March 2023 Cricket and Sports News: खेल जगत में जहां भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान हुआ। आइए जानते हैं इन खबरों को और आज क्या कुछ होने वाला है।

जसप्रीत बुमराह और किदांबी श्रीकांत। फोटो - Instagram

Today Cricket and Sports News: खेल जगत में क्रिकेट से लेकर क्रिकेट से लेकर आईपीएल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां मैड्रिड स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं आईपीएल का पहला डबल हेडर मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इसके अलावा तीन टी20 मैचों की सीरीज में शुरुआती दो मैच जीतने वाली बांग्लादेश को तीसरे मैच में आयरलैंड से हार झेलनी पड़ी। खेल जगत में कल क्या कुछ हुआ और आज क्या कुछ होने वाला है, यहां पढ़ें सुर्खियां।

Jasprit Bumrah Replacement : मुंबई इंडियंस में ये खिलाड़ी लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह

आईपीएल 2023 से पहले तमाम खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हुए, इनमें एक बड़ा नाम मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी था। उनके आईपीएल से बाहर होने के बाद से लगातार फैंस को इंतजार था उस खिलाड़ी का जो उनकी जगह लेगा। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने इस रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। उनकी जगह संदीप वॉरियर लेंगे। (यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी)

End Of Feed