Sports Awards: तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अवॉर्ड लेने पहुंचे मोहम्मद शमी, चिराग-सात्विक को खेल रत्न

Sports Awards, Mohammed Shami Arjuna Award, Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy Khel Ratna: बेस्ट प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी, बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप विकेटटेकर रहे थे।

Sports Awards 2023, Mohammed Shami, Sheetal Devi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेते खिलाड़ी। (फोटो- President of India Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Sports Awards, Mohammed Shami Arjuna Award, Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy Khel Ratna: भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अवॉर्ड लेने पहुंचे।

बैडमिंटन खिलाड़ियों चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्होंने 2023 में एशियाई खेलों में अपना और बैडमिंटन में देश का पहला गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा एशियाई चैंपियनशिप और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब भी जीता। यह पुरुष जोड़ी वर्तमान में मलेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रही है और इसलिए समारोह में शामिल नहीं हुई। हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आम तौर पर 29 अगस्त को होने वाले खेल पुरस्कार समारोह को पिछले साल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक हुए हांगझोउ एशियाई खेलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। राष्ट्रपति भवन में समारोह में 26 खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

चिराग-सात्विक की नजरें पेरिस ओलंपिक पर टिकी पिछले साल दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनने वाले चिराग और सात्विक की नजरें पेरिस ओलंपिक पर टिकी हैं। फिलहाल दूसरी विश्व रैंकिंग पर काबिज इस जोड़ी का इस साल होने वाले पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है। टखने की चोट से उबर रहे शमी सम्मान हासिल करने के लिए समारोह में मौजूद थे। उन्होंने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में सात मैच में 24 विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। शमी ने सोमवार रात को खेल मंत्रालय द्वारा इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं के लिए आयोजित समारोह के दौरान पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य जहां तक संभव हो खुद को फिट रखना है क्योंकि अगले दो टूर्नामेंट और श्रृंखलाएं बड़ी हैं। मैं फिटनेस पर ध्यान दूंगा।’’

ग्रैडमास्टर वैशाली को भी अर्जुन अवॉर्ड

हाल में शतरंज ग्रैंडमास्टर बनीं आर वैशाली को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह स्टार ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद की बड़ी बहन हैं। कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका के बाद ग्रैंडमास्टर बनने वाली वैशाली देश की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं। युवा स्टार पिस्टल निशानेबाज 19 वर्षीय ईशा सिंह भी जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने के कारण समारोह के लिए नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम गोल्ड जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। इस वर्ष अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए अन्य दिग्गज खिलाड़ियों में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन और पिछले साल सीनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान अंतिम पंघाल, पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन और पैरा तीरंदाज शीतल देवी शामिल थे।

दोनों हाथ नहीं, फिर भी हौसले बुलंदहांगझोउ एशियाई खेलों में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली शीतल देवी के फोकोमेलिया नामक एक दुर्लभ स्थिति के कारण दोनों हाथ नहीं हैं और वह दोनों हाथों के बिना तीरंदाजी करने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय पैरा तीरंदाज हैं। इस वर्ष द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं में शतरंज कोच आरबी रमेश भी शामिल हैं जिन्होंने प्रज्ञानानंदा को तैयार किया है। खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।

2023 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं

(

खेल रत्न

Award Name

)खिलाड़ी का नाम (Player's Name)खेल (Sport)मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारचिराग शेट्टीबैडमिंटनसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
अवार्ड नाम (Award Name)खिलाड़ी का नाम (Player's Name)खेल (Sport)
अर्जुन पुरस्कारओजस प्रवीण देवतालेतीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामीतीरंदाजी
मुरली श्रीशंकरएथलेटिक्स
पारुल चौधरीएथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीनमुक्केबाजी
आर वैशालीशतरंज
मोहम्मद शमीक्रिकेट
अनुश अग्रवालघुड़सवारी
दिव्यकृति सिंहघुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागरगोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठकहॉकी
सुशीला चानूहॉकी
पवन कुमारकबड्डी
रितु नेगीकबड्डी
नसरीनखो-खो
पिंकीलॉन बॉल्स
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरनिशानेबाजी
ईशा सिंहनिशानेबाजी
हरिंदर पाल सिंह संधूस्क्वाश
अयहिका मुखर्जीटेबल टेनिस
सुनील कुमारकुश्ती
अंतिम पंघालकुश्ती
नाओरेम रोशिबिना देवीवुशु
शीतल देवीपैरा तीरंदाजी
इलूरी अजय कुमार रेड्डीदृष्टिबाधित क्रिकेट
प्राची यादवपैरा कैनोइंग

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी): ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ)।

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (जीवन पर्यंत श्रेणी): जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस)।

जीवन पर्यंत उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी)।

अवार्ड नाम (Award Name)विश्वविद्यालय (University)स्थान (Position)
मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसरसमग्र विजेता विश्वविद्यालय (Overall Winner University)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाबप्रथम रनर अप (First Runner-up)
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्रद्वितीय रनर अप (Second Runner-up)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited