एशिया कप: भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर गृह मंत्रालय लेगा फैसला, खेल मंत्री ने कहा- सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाएगा। वहीं, अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है।

बाबर आजम और रोहित शर्मा

बाबर आजम और रोहित शर्मा

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं, बीसीसीआई के सचिव जय और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने हाल ही में कहा कि भारत अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाएगा। शाह के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके पूर्व क्रिकेटर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीसीबी और खिलाड़ियों का कहना कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए नहीं आएगी तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से हट सकता है। इन सब बयानबाजियों के बीच भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहम बात कही है।

खेल मंत्री ने कहा, 'भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर गृह मंत्रालय फैसला करेगा, क्योंकि वहां सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है। यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया लेकिन क्या उनकी तुलना भारत से की जा सकती है।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च-अप्रैल में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे। इंग्लैंड ने सात टी20 मैचों की सीरीज के लिए सितंबर में पाकिस्तान का दौरा किया। इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दिसंबर में फिर पाकिस्तान जाना है।

ठाकुर ने कहा, 'हम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रुख जो पहले था, वह अब भी है। आतंकवाद के साए में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।' ठाकुर ने अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप पर कहा, 'भारत में विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्यौता दिया जाएगा । भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है। हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे।'

जय शाह ने मंगलवार को बीसीसीआई की आम सभा की बैठक के बाद एशिया कप 2023 को तटस्थ स्थान पर खेलने की बात कही थी। शाह के बयान पर बुधवार को पीसीबी ने कहा कि इस तरह की बात एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय को विभाजित कर सकती है और 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकती है। गौरतलब है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण इस साल एशिया कप को यूएई स्थानांतरित किया गया था। इसके अलावा, भारत में 2018 में होने वाले एशिया कप को भी यूएई में स्थानांतरित किया गया था क्योंकि बीसीसीआई पाकिस्तान की मेजबानी के लिए सरकारी सुरक्षा एजेंसियों से स्वीकृति हासिल नहीं कर पाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited