18 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: IPL में आज SRH का सामना MI से, कोहली पर लगा जुर्माना और बदली LSG vs CSK मैच की तारीख

18 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: 18 अप्रैल खेल की सुर्खियों में आईपीएल का 25वां मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच में दोनों ही टीम की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी। इसके अलावा विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है।

18 april surkhiyan khel ki

केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा

18 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: 18 अप्रैल, दिन मंगलवार को आईपीएल के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। विराट कोहली को सेलिब्रेट करना पड़ा महंगा तो बदली गई लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की तारीख। मैक्सवेल ने बताया क्यों चेन्नई बना पाई आईपीएल 2023 का सर्वाधिक स्कोर।

आईपीएल में आज हैदराबाद बनाम मुंबई

आईपीएल के 25वें मैच में आज राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों ही टीम बैक टू बैक जीत दर्ज कर यहां पहुंची है और उसकी कोशिश होगी कि जीत की हैट्रिक पूरी की जाए।

विराट कोहली पर लगा जुर्माना

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को आईपीएल में कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने के बाद आक्रमक तरीके से प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

लखनऊ और चेन्नई मैच की बदली तारीख

लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 4 मई को खेले जाने वाले मैच की तारीख बदल गई है। अब यह मैच 4 मई के स्थान पर 3 मई को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ नगर निगम चुनाव के कारण इस मैच की तारीख बदली गई है। हालांकि, इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मैक्सवेल ने बताया क्यों जीती चेन्नई?

चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने चेन्नई के सर्वाधिक स्कोर बनाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि छोटी सीमा रेखा (चिन्नास्वामी स्टेडियम में) का फायदा उनके बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हुआ। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉनवे ने (45 गेंदों में 83 रन), शिवम दुबे ने (27 रन पर 52 रन) और मोईन अली ने (नौ गेंद पर नाबाद 19 रन) इतना रन बनाया।

एशियाई चैंपियंस ट्राफी में होगी कड़ी परीक्षा

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा 'सितंबर अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों से पहले चेन्नई में होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की कड़ी परीक्षा होगी। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी तीन से 12 अगस्त तक आयोजित की जाएगी जो एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए आदर्श टूर्नामेंट होगा।

रोमांचक मुकाबले में जीता न्यूजीलैंड

इफ्तिखार अहमद की आखिरी क्षणों में खेली गई तूफानी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर चार रन की रोमांचक जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला को जीवंत बनाए रखा। पाकिस्तान के सामने 164 रन का लक्ष्य था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई।

आईपीएल में लखनऊ और राजस्थान आमने-सामने

आईपीएल के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। राजस्थान की टीम पहली बार सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited