19 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: IPL में आज RR का सामना LSG से, सूर्यकुमार अब भी दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज

19 अप्रैल, 2023 सुर्खियां खेल की: 19 अप्रैल खेल की सुर्खियों में आईपीएल का 26वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने आगामी एशेज सीरीज के लिए टीम और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम के धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव अभी भी दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं।

19 April Sports News

19 अप्रैल, 2023 सुर्खियां खेल की

19 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: 19 अप्रैल खेल की सुर्खियों में आईपीएल का 26वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने आगामी एशेज सीरीज के लिए टीम और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम के धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव अभी भी दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। आइए नजर डालें आज दिन भर की बड़ी खेल सुर्खियों पर।

आईपीएल में आज राजस्थान बनाम लखनऊ

आईपीएल के 26वें मैच में आज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों ही टीम बैक टू बैक जीत दर्ज कर यहां पहुंची है और उसकी कोशिश होगी कि जीत की हैट्रिक पूरी की जाए। राजस्थान की टीम लगातार तीन जीत और कुल चार जीत के साथ अंक तालिका में नंबर वन पर काबिज है। वहीं लखनऊ की टीम 5 मैच में तीन जीत के साथ कुल 6 अंक के साथ नंबर दो पर है। ऐसे में यह मुकाबला मौजूदा नंबर वन और नंबर दो टीमों के बीच है।

सूर्यकमार नंबर वन टी20 बल्लेबाज

भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार 906 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। उन्हें दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (798) पर 100 से भी अधिक अंक की बढ़त हासिल है। शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

सिराज से किया था मैच फिक्सर ने संपर्क

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) को बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया टीम के दौरे से पहले टीम की अंदरूनी जानकारी पाने के लिये उनसे संपर्क किया था। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलने वाले सिराज ने बीसीसीआई की एसीयू को इसकी जानकारी दी थी। समझा जाता है कि सटोरिये ने भारत के मैचों के दौरान काफी पैसा गंवा दिया था और हताशा में सिराज को मैसेज भेजा था।

एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने जून में इंग्लैड में आयोजित होने वाली एशेज सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए संभावित खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया की टीम में रखा गया है जबकि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के संभावित खिलाड़ियों में भी वह जगह बनाने में सफल रहे हैं। सात जून से ओवल पर होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये 28 मई को 15 सदस्यीय टीम चुनी जायेगी।

आस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी , कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited