4 मई, सुर्खियां खेल की: KKR को मिला लिटन दास का रिप्लेसमेंट, PSG छोड़ने की तैयारी में लियोनेल मेस्सी

4 मई, सुर्खियां खेल की: खेल की सुर्खियों में केकेआर के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। वह पारिवारिक कारणों से आईपीएल बीच में छोड़कर बांग्लादेश लौट गए थे। इसके अलावा लियोनेल मेस्सी ने पीएसजी छोड़ने का मन बना लिया है।

4 मई सुर्खियां खेल की

4 मई, सुर्खियां खेल की: 4 मई दिन गुरुवार को खेल की सुर्खियों की बात करें तो कोलकाता नाईट राइडर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। आईपीएल में आज हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता से होगा। निलंबित किए जाने के बाद पीएसजी छोड़ने की तैयारी में लियोनेस मेस्सी और जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों ने पदक लौटाने की धमकी दी।

आईपीएल में आज हैदराबाद और कोलकाता का मैच

आईपीएल के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम यहां जीतकर पहुंची है तो कोलकाता को पिछले मुकाबले में गुजरात से हार मिली है।

End Of Feed