4 मई, सुर्खियां खेल की: KKR को मिला लिटन दास का रिप्लेसमेंट, PSG छोड़ने की तैयारी में लियोनेल मेस्सी
4 मई, सुर्खियां खेल की: खेल की सुर्खियों में केकेआर के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। वह पारिवारिक कारणों से आईपीएल बीच में छोड़कर बांग्लादेश लौट गए थे। इसके अलावा लियोनेल मेस्सी ने पीएसजी छोड़ने का मन बना लिया है।
4 मई सुर्खियां खेल की
4 मई, सुर्खियां खेल की: 4 मई दिन गुरुवार को खेल की सुर्खियों की बात करें तो कोलकाता नाईट राइडर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। आईपीएल में आज हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता से होगा। निलंबित किए जाने के बाद पीएसजी छोड़ने की तैयारी में लियोनेस मेस्सी और जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों ने पदक लौटाने की धमकी दी।
आईपीएल में आज हैदराबाद और कोलकाता का मैच
आईपीएल के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम यहां जीतकर पहुंची है तो कोलकाता को पिछले मुकाबले में गुजरात से हार मिली है।
KKR को मिला लिटन दास का रिप्लेसमेंट
कोलकाता ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। केकेआर ने बाकी बचे सत्र के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को अपनी टीम में शामिल किया है।
PSG छोड़ने की तैयारी में लियोनेस मेस्सी
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी इस सत्र के आखिर में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ अपना दो साल का अनुबंध खत्म होने के साथ फ्रांस के इस क्लब को छोड़ सकते हैं। वह सऊदी अरब के एक क्लब से बड़ी डील की तैयारी में हैं।
जिम में पसीना बहाते नजर आए पृथ्वी शॉ
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों फिट रहने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
पहलवानों का मेडल लौटाने की धमकी
दिल्ली पुलिस के खराब व्यवहार से आहत प्रदर्शनकारी पहलवानों ने गुरुवार को अपने पदक और पुरस्कार सरकार को लौटाने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उनका इस तरह से अपमान किया जाता है तो फिर इन पुरस्कारों का कोई मतलब नहीं है।
एशिया कप तीरंदाजी में भारत
भारतीय तीरंदाजों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए गुरुवार को यहां एशिया कप के दूसरे चरण के विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के रिकर्व और कंपाउंड वर्ग के मिश्रित युगल फाइनल में जगह बना ली। भारतीय तीरंदाजों ने इस तरह से इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के सभी 10 वर्गों के फाइनल में जगह बनाई है और उसकी निगाह अब दांव पर लगे सभी स्वर्ण पदक जीतकर क्लीन स्वीप करने पर लगी है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited