5 मई, सुर्खियां खेल की: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, आईपीएल में राजस्थान और गुजरात आमने-सामने

5 मई, सुर्खियां खेल की: 5 मई, सुर्खियां खेल की में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। केएल राहुल आईपीएल के साथ-साथ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। उन्हें अपने जांघ की सर्जरी करानी होगी जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। राहुल 1 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे।

SURKHIYAN KHEL KI SPORTS NEWS 5TH MAY

केएल राहुल, गुजरात टाइटंस और सूर्यकुमार यादव

5 मई, सुर्खियां खेल की: 5 मई दिन शुक्रवार सुर्खिया खेल की में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। दरअसल केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात का मुकाबला राजस्थान रॉयल से, हैदराबाद की हार पर भड़के कोच ब्रायन लारा और टेनिस में बोपन्ना और एबडेन मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे।

WTC Final से बाहर हुए केएल राहुल

केएल राहुल ने सोशल मीडिया के पोस्ट के माध्यम से अपनी सर्जरी को लेकर जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें 1 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी।

WTC Final में सूर्यकुमार यादव की एंट्री

केएल राहुल के बाहर जाने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के साथ लंदन रवाना हो सकते हैं। वह बतौर स्टैंडबाय टीम के साथ लंदर जाएंगे। सूर्या मौजूदा आईपीएल में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 9 मैच में 184 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 267 रन बना चुके हैं।

IPL में आज पिछले सीजन की फाइनलिस्ट

आईपीएल के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के सामने उतरेगी। राजस्थान के पास जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनने का मौका है। फिलहाल टीम 5 मुकाबले जीत कर चौथे नंबर पर है।

ब्रायन लारा ने जताई हार पर निराशा

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में छठी हार के लिये अपने बल्लेबाजों को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें नहीं हराया बल्कि वह खुद हारे। जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स पांच रन से मुकाबला हार गए।

महावीर फोगाट ने दी पदक लौटाने की धमकी

प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आये द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर सिंह फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धमकी दी कि इंसाफ नहीं मिलने पर वह अपने पदक वापिस कर देंगे।

बोपन्ना और एबडेन मैड्रिड ओपन फाइनल में

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने सैंटियगो गोंजालेस और एडुअर्ड रोजर वेसलीन को हराकर मैड्रिड ओपन पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited