14 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: SRH के खिलाफ उतरेगी KKR, तो गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर

14 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: आईपीएल के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडेन गागर्डन्स पर खेला जाएगा। इसके अलावा गुजरात के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मैथ्यू हेडन ने शुभमन गिल की तारीफ की है।

14 April Surkhiyan khel ki

कोलकाता नाईट राइडर्स

14 अप्रैल खेल की सुर्खियों में हार्दिक पांड्या की टीम के लिए बुरी खबर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना कोलकाता से जोकि पिछला मुकाबले विस्फोटक अंदाज में जीत कर यहां पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया दिग्गज मैथ्यू हेडन इस भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे आने वाले वक्त का सितारा और बढ़ सकती है इंग्लैंड के कोच की मुश्किलें, ईसीबी कर रही है जांच।

अपने घर पर हैदराबाद के सामने कोलकाता

आईपीएल के 19वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी। शुरुआती मुकाबला गंवाने के बाद दोनों टीम जीत की पटरी पर लौट चूकी है। केकेआर ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर जीत दर्ज की तो हैदराबाद पंजाब के खिलाफ जीतकर यहां पहुंची है।

हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के ऊपर स्लो-ओवर रेट के कारण 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। वह आईपीएल 2023 में ऐसे तीसरे कप्तान बने हैं जिनपर यह जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर यह जुर्माना लगाया गया था।

हेडन ने गिल को बताया भविष्य का सितारा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि अगले एक दशक तक विश्व क्रिकेट में इस बल्लेबाज का दबदबा रहेगा। गिल अभी तक टेस्ट मैचों में दो, वनडे में चार और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शतक लगा चुके हैं।

ब्रैंडन मैक्कुलम की बढ़ी मुश्किलें

इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल वो ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में पड़ गए हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है।

शनिवार को होंगे डबल हेडर मुकाबले

15 अप्रैल को आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दोपहर 3.30 बजे होगा तो दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।

उलटफेर के शिकार जोकोविक

नोवाक जोकोविक लगातार तीसरे साल मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गए। क्ले कोर्ट पर सत्र का अपना दूसरा मैच खेलने वाले शीर्ष रैंकिंग के जोकोविक को गुरुवार को खेले गए मैच में लोरेंजो मुसेटी ने 4-6, 7-5, 6-4 से हराया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited