12 June 2023 सुर्खियां खेल की: वनडे वर्ल्ड कप का हाई प्रोफाइल मैच 15 अक्टूबर को, प्रणय की नजर एक और खिताब पर

12 June 2023 सुर्खियां खेल की: भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, वनडे वर्ल्ड की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और यह मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी पर एचएस प्रणय कर नजर है।

बाबर आजम, विराट कोहली और एचएस प्रणय। (फोटो- आईसीसी और बीडब्ल्यूएफ के ट्विटर से)

12 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्न्ड कप होना है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 19 नवंबर को इस मैदान पर खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान वनडे वर्ल्ड कप का हाई प्रोफाइल मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, मंगलवार से इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इस मुकाबने में एचएस प्रणय की नजर खिताब पर है, जबकि पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पर भी नजर होगी।

भारत और पाकिस्तान का सामना 15 अक्टूबर को

भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी जबकि एक सप्ताह बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच अहमदाबाद में होगा। बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में यह जानकारी दी गई। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बीसीसीआई ने कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को भेजा है, जिसने प्रतिभागी देशों के पास फीड बैक के लिए इसे भेज दिया है। अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।’ शुरूआती ड्राफ्ट के अनुसार टूर्नामेंट पांच अक्टूबर को शुरू होगा जिसमें मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड का सामना पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड से अहमदाबाद में होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 15 अक्टूबर को होगा।

End Of Feed