6 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: न्यूजीलैंड टीम पर आफत, जीत की तलाश में घर में उतरेगी केकेआर

6 अप्रैल, सुर्खियां खेल की: केन विलियमसन आगामी वर्ल्ड कप भी मिस कर सकते हैं। दरअसल वह अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे, ऐसे में उन्हें कम से कम 6 महीना क्रिकेट से दूर रहना होगा। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने घर पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी।

surkhiyan khel ki 6th april

केन विलियमसन, ईडेन गार्डन्स, आईपीएल 2023

6 अप्रैल के खेल सुर्खियों की बात करें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पहली जीत की तलाश में अपने होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स पर उतरेगी केकेआर की टीम तो मशहूर भारतीय क्रिकेटर सुधीर नायक के निधन पर बीसीसीआई ने जताया शोक। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कहां चूक गई टीम?

कोलकाता और आरसीबी का मुकाबला

पहला मैच गंवा चुकी केकेआर की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में आरसीबी की सामने उतरेगी। यह मुकाबला ईडेन गार्डन्स पर खेला जाएगा। पहले मुकाबले में पंजाब ने केकेआर को 7 रन से हराया था, जबकि आरसीबी ने एकतरफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया था।

केन विलियमसन का वर्ल्ड कप खेलना संदिग्ध

चेन्नई के खिलाफ आईपीएल के ओपनिंग मैच में चोटिल हुए केन विलियमसन घुटने की सर्जरी कराएंगे। इसका मतलब है कि वह कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे और हो सकता है कि वह भारत में होने वाला आगामी वर्ल्ड कप भी न खेल पाएं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान के अनुसार दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज का अगले तीन सप्ताह के अंदर ऑपरेशन किया जाएगा।

सुधीर नाइक के निधन पर बीसीसीआई का शोक

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून के कारण कई क्रिकेटरों का करियर बना और वह आगे भी भावी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।

हैदराबाद टीम से जुड़े मार्करम

पहले मैच में करारी हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नए कप्तान एडन मार्करम अपनी टीम से जुड़ गए हैं। वह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेंगे। पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 72 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

संजू ने बताया कहां चूक गया राजस्थान

राजस्थान के कप्तान ने बताया कहा चूक गई राजस्थान की टीम। उन्होंने कहा 'हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी। बीच के ओवरों में हमें कुछ बाउंड्री की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि यहां पर हमारी लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी।

बेंजेमा की हैट्रिक से रियाल मैड्रिड फाइनल में

करीम बेंजेमा की हैट्रिक की मदद से रियाल मैड्रिड ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को 4-0 से करारी शिकस्त देकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited