16 जून, सुर्खियां खेल की: शुरू हो गई एशेज की जंग, इंडोनेशिया ओपन में खत्म हुआ किदांबी का सफर
16 जून, सुर्खियां खेल की: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी शुरू, एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर। वापसी के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर। फुटबॉल में लियोनेल मेस्सी ने फ्रैंडली मैच में किया सबसे तेज गोल और एशिया गेम्स से पहले स्पेन का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम।
पैट कमिंस और सविता पूनिया (साभार-ICC)
16 जून, सुर्खियां खेल की में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी राइवलरी एशेज की शुरुआत हो गई है। एशियन गेम्स से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम स्पेन करा दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्रैंडली मैच में चला लियोनेल मेस्सी का जादू और जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को लेकर टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर।संबंधित खबरें
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुआ एशेज
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की राइवलरी शुरू हो गई है। पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जा रहा है। जिसमें टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी चुनी है। इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2015 में एशेज जीता था। बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी पर जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। संबंधित खबरें
इंडोनेशिया ओपन 2023
किदांबी श्रीकांत का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है। उन्हें ली शी फेंग के सामने हार का सामना करना पड़ा है। मेंस डबल्स में टीम इंडिया की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। चिराग शेट्टी और सात्विक साई राज की जोड़ी ने सीधे गेमों में ये जीत हासिल की। संबंधित खबरें
भारतीय महिला हॉकी टीम का स्पेन दौरा
एशियन गेम्स से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम स्पेन का दौरा करेगी। इस पर टीम की कप्तान सविता का मानना है कि एशियाई खेलों से पहले इस दौरे से टीम को अपनी कमजोरियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा और जूनियर खिलाड़ी भी खुद को साबित करके एशियाई खेलों के लिये टीम में चयन का दावा पुख्ता कर पायेंगे। यह टूर्नामेंट 25 से 30 जुलाई के बीच खेला जायेगा।संबंधित खबरें
लियोनेल मेस्सी ने दागा फास्टेस्ट गोल
बीजिंग में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच एक फैंडली मैच के दौरान लियोनेल मेस्सी ने अपने करियर का फास्टेस्ट गोल किया। उन्होंने यह गोल मैच के 79वें सेंकंड में दागा। इस गोल के दम पर अर्जेंटीना ने इस फ्रैंडली मैच को 2-0 के अंतर से अपने नाम किया।संबंधित खबरें
टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी
एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल दोनों खिलाड़ी एनसीए में रिहैब पर हैं।संबंधित खबरें
(भाषा इनपुट के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited