4 जून, सुर्खियां खेल की: पैट कमिंस ने IPL को बताया गेम चेंजर तो रीयाल मैड्रिड से अलग हुए करीम बेंजेमा
4 जून, सुर्खियां खेल की: आज खेल की सुर्खियों में पैट कमिंस ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। फुटबॉल में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने 14 साल बाद रीयाल मैड्रिड छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
पैट कमिंस और करीम बेंजेमा (साभार-Twitter)
4 जून, सुर्खियां खेल की में टीम इंडिया ओवल पहुंच गई है, जहां वह 7-11 जून के बीच WTC Final के लिए उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। रवि दहिया चोट के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि 14 साल के बाद करीम बेंजेमा ने रीयाल मैड्रिड से अलग होने का फैसला किया है।
टीम इंडिया ओवल पहुंची
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया ओवल पहुंच गई है जहां उसने अपना पहला ट्रेनिंग सेशन भी किया। बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। 7-11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जहां टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
पैट कमिंस ने IPL को बताया गेम चेंजर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने खिलाड़ियों के समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एकाधिकार को खत्म कर दिया है और उन्होंने कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर राष्ट्रीय टीम को महत्व देने के लिए मनाना चुनौती होगा।
रीयाल मैड्रिड से अलग होंगे बेंजेमा
फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर करीम बेंजेमा अगले सत्र से रीयाल मैड्रिड का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। स्पेन के शीर्ष क्लबों में शामिल रीयाल मैड्रिड ने रविवार को बताया कि उसने बेंजेमा के साथ ‘उनके शानदार और अविस्मरणीय करियर को आगे नहीं बढ़ने का’ समझौता किया है।
बिश्केक रैंकिंग से बाहर हुए रवि दहिया
ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया घुटने में चोट के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें रविवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। जिसके कारण अब वह बिश्केक रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता में नहीं उतर पाएंगे।
वसीम अकरम ने गिल की तुलना सचिन से कीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने शुभमन गिल को वर्ल्ड क्रिकेट का सुपरस्टार बताया और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल को गेंदबाजी करने में गेंदबाज वही फील करता होगा जैसा मैं सचिन को गेंदबाजी करने वक्त करता था। आने वाले समय में वह भारत का सुपरस्टार बनेगा। गिल ने हालिया आईपीएल सीजन में 890 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था। ॉ
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited