13 मई, सुर्खियां खेल की: आईपीएल में दिल्ली और पंजाब की भिडंत, पाकिस्तान को मिला हेड कोच
13 मई, सुर्खियां खेल की: 13 मई खेल की सुर्खियों में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। रोहित ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। नोवाक जोकोविच इटालियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रांट ब्रैडबर्न को हेड कोच नियुक्त किया है।
शिखर धवन, नोवाक जोकोविच और ग्रांट ब्रैडबर्न
13 मई, सुर्खियां खेल की: 13 मई, सुर्खियां खेल की में इंडियन प्रीमियर लीग में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को अपना कोच मिल गया। टेनिस में जीते जोकोविच लेकिन करना पड़ा संघर्ष। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने दर्ज की रोमांचक जीत।संबंधित खबरें
आईपीएल में पंजाब और दिल्ली आमने-सामने
आईपीएल में डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम होगा। यह मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है।संबंधित खबरें
पाकिस्तान को मिला नया कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को ग्रांट ब्रैडबर्न को दो साल के लिए राष्ट्रीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की पुष्टि की।संबंधित खबरें
बोर्ड ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक को दो साल के लिए पुरुष टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। ‘स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग’ कोच ड्रिकस साइमन और ‘फिजियोथेरेपिस्ट’ क्लिफ डीकॉन अपनी भूमिकाओं में बने रहेंगे।संबंधित खबरें
आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की जीत
नजमुल हसन शंटो के शतक के बाद अनुभवी मुश्फिकर रहीम के अंतिम क्षणों के प्रयास से बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक खिंचे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इसलिए इसे 45 ओवर का कर दिया गया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी टेक्टर के 140 रन तथा जॉर्ज डॉकरेल के नाबाद 74 रन की मदद से छह विकेट पर 319 रन बनाए। बांग्लादेश ने 44.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।संबंधित खबरें
नोवाक जोकोविच की जीत
फ्रेंच ओपन की तैयारियों में जुटे नोवाक जोकोविच ने विश्व में 61वीं रैंकिंग के टॉमस मार्टिन एच्चेवेरी के खिलाफ संघर्ष पूर्ण जीत दर्ज करके इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने एच्चेवेरी 7-6 (5), 6-2 से हराया।संबंधित खबरें
रोहित ने टोटल डिफेंड करने पर दी प्रतिक्रिया
गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को 27 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार रहा। मैदान पर ओस से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था।संबंधित खबरें
(भाषा इनपुट के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited