IND vs SA: रोहित या बुमराह नहीं, ये दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट में होंगे भारत के एक्स फेक्टर, श्रीसंत ने बताया नाम

India vs South Africa 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और केएल राहुल गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका (फोटो- ICC Twitter)

India vs South Africa 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से जहां फोकस टी20 सीरीज पर रहने वाला है। वहीं दो टेस्ट भी काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहेंगे। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

विराट और रोहित भी इस श्रृंखला में भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब भी टेस्ट सीरीज होती है ये काफी रोमांचक रहती है। ऐसे में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का एक्स फेक्टर कौन रहने वाला है इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने बड़ी भविष्यवाणी की है। दिग्गज खिलाड़ी के मुताबिक विराट कोहली और केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के त्रूप का इक्का साबित होंगे।

विराट खुद को साबित करने के लिए उतरेंगे फर्स्टपोस्ट पर बातचीत करते हुए श्रीसंत ने कहा कि 'विराट को किसी और को नहीं बल्कि खुद को साबित करते रहना पसंद है। मुझे लगता है कि वह ऐसा क्रिकेटर है जो वास्तव में उस गौरव के साथ खेलता है और वह उस गर्व को बहुत अच्छे तरीके से लेता है, अहंकारी तरीके से नहीं। मेरे लिए और विराट के लिए भी यह गर्व की बात है, मुझे यकीन है कि उत्कृष्टता प्रदान करना व्यक्तिगत जिम्मेदारी की तरह है। इसलिए, मैं विराट और केएल राहुल के साथ जाऊंगा। ”

End Of Feed