SRH बार-बार कैसे बना रही है रिकॉर्ड IPL स्कोर, टीम के नए स्टार ट्रेविस हेड ने बता दी रणनीति

SRH Batter Travis Head Reveals Team's High Scoring Strategy: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कुछ दिन पहले 277 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। फिर सोमवार रात को आरसीबी के खिलाफ वो फिर गरजे और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 287 रन बना डाले। कैसे हैदराबाद की टीम कर रही है ये कमाल, बैंगलोर के खिलाफ शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बताया।

ट्रेविस हेड (AP)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
  • फिर बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
  • बैंगलोर के खिलाफ शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ने बताई टीम की रणनीति

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बार-बार रिकॉर्ड स्कोर बनाकर टी20 बल्लेबाजी को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है और ट्रेविस हेड (Travis Head) का कहना है कि उनकी रणनीति का मुख्य हिस्सा पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जुटाना रहा है। हेड ने सोमवार को 39 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने में मदद की।

हेड ने कहा कि उनकी कोशिश पावरप्ले के अंदर अर्धशतक जड़ने की रहती है। यह दूसरी बार है जब हेड ने पहले छह ओवर के अंदर ही पचासा पूरा कर लिया हो। हेड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमने अपने शीर्ष और मध्यक्रम की बदौलत ही सबसे ज्यादा रन जुटाये हैं। मुझे लगता है कि अपने मजबूत शीर्ष और मध्यक्रम से हमने इसी तरह खेलने का तरीका बना लिया है, विशेषकर पावरप्ले में।’’

इस आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को अभिषेक शर्मा के रूप में बेहतर जोड़ीदार भी मिल गया है जो धीमे गेंदबाजों पर रन जुटाते हैं जबकि हेड तेज गेंदबाजों की गेंदों को हिट करते हैं।

End Of Feed