SRH IPL 2023 Full Squad: नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी हैदराबाद, ये है पूरा स्क्वॉड
SRH IPL 2023 Full Squad: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार नए जोश और कप्तान के साथ आईपीएल में उतरेगी। एक बार की विजेता टीम की कमान इस बार एडेन मार्करम को सौंपी गई है जिन्होंने हाल ही में अपने नेतृत्व में इस फ्रैंचाइजी को ट्रॉफी दिलाई है। इस बार हैदराबाद की टीम केन विलियमसन के बिना उतरेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में नए कप्तान एडेन मार्करम के नेतृत्व में उतरेगी। टीम के पास मैच विनर्स की कोई कमी नहीं है और वह किसी भी टीम को टक्कर देने में सक्षम है। बल्लेबाजों की बात करें तो टीम में जहां राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक और ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज हैं तो गेंदबाजों में पिछले सीजन के स्टार उमरान मलिक अपनी रफ्तार से डराने के लिए तैयार हैं।
इस सीजन में क्या है खास
इस सीजन में हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन नहीं हैं, लेकिन टीम ने मयंक अग्रवाल हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज को शामिल किया है, जिसके आने से टीम खासी मजबूत नजर आ रही है।
हैदराबाद द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
अनमोलप्रीत सिंह(20 लाख)
अकील होसेन (1 करोड़)
नितीश कुमार रेड्डी (20 लाख)
मयंक डागर (1.8 करोड़)
उपेंद्र यादव (25 लाख)
सनवीर सिंह (20 लाख)
समर्थ व्यास (20 लाख)
विवरांत शर्मा (2.6 करोड़)
मयंक मार्कंडे (50 लाख)
आदिल रशीद (2 करोड़)
हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़)
मयक अग्रवाल (8.25 करोड़)
हैरी ब्रुक (13.25 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो ऑनपेपर टीम शानदार नजर आ रही है। इस बार टीम नए कप्तान के साथ उतर रही है, जिन्होंने हाल ही में अपने नेतृत्व में इस फ्रैंचाइजी को ट्रॉफी जिताई है।
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड-
एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
SA vs PAK 2nd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited