SRH IPL Team 2024 Players List: क्या ओवरसीज कप्तान के भरोसे पार लगेगी हैदराबाद की नैय्या

SRH IPL Team 2024 Players List: सनराइजर्स हैदराबाद के पास ऑक्शन से पहले 34 करोड़ का पर्स बचा है। ऐसे में हैदराबाद की टीम (SRH 2024 लाइव) के पास अच्छे खिलाड़ियों को रखने के ढेरों विकल्प हैं। टीम एडेन मार्करम की कप्तानी में उतरेगी। टीम के द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम हैरी ब्रुक का है।

SRH IPL Team 2024 Players List

सनराइजर्स हैदराबाद (साभार-TimesNowNavbharatDigital)

SRH IPL Team 2024 Players List, Sunrisers Hyderabad Team Players List, Squad 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वॉड पर भरोसा जताते हुए केवल 6 खिलाड़ियों के रिलीज किया है। SRH द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में 3 ओवरसीज जबकि 3 देशी खिलाड़ी हैं। रिलीज किए गए सबसे बड़े नामों में हैरी ब्रुक है, जिन्होंने पिछले सीजन में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं की थी। ब्रुक के अलावा टीम ने इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज आदिल रशिद को भी जाने दिया है। टीम ऑक्शन में 34 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी। हैदराबाद को 6 स्लॉट भरना है और इस बार टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर कुछ मैच विनर्स को खरीदना चाहेगी।
हैदराबाद ने ट्रेड में मयंक डागर को जाने दिया और आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहबाज अहमद को शामिल किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के रिलीज किए गए खिलाड़ी

आदिल रशिद
अकील होसेन
हैरी ब्रुक
कार्तिक त्यागी
समर्थ व्यास
विव्रांत शर्मा
LSG Team IPL 2024 Retained and Released Full Players List

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी (Sunrisers Hyderabad Retain Player List)

खिलाड़ियों के नामकीमत
मयंक अग्रवाल8.25 करोड़ रुपये
अब्दुल समद4 करोड़ रुपये
उमरान मलिक4 करोड़ रुपये
वॉशिंगटन सुंदर8.75 करोड़ रुपये
राहुल त्रिपाठी8.5 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा6.5 करोड़ रुपये
टी नटराजन4 करोड़ रुपये
भुवनेश्‍वर कुमार4.2 करोड़ रुपये
एडेन मार्कराम2.6 करोड़ रुपये
मार्को जानसन4.2 करोड़ रुपये
ग्लेन फिलिप्स1.5 करोड़ रुपये
फजलहक फारूकी50 लाख रुपये
हेनरिक क्लासेन5.25 करोड़ रुपये
अनमोलप्रीत सिंह20 लाख रुपये
मार्को जानसन4.2 करोड़ रुपये
मयंक मारकंडे20 लाख रुपये
सनवीर सिंह20 लाख रुपये
उपेन्द्र सिंह यादव25 लाख रुपये
नितीश कुमार रेड्डी20 लाख रुपये
शाहबाज अहमद (आरसीबी से जुड़े)2.4 करोड़ रुपये
मयंक डागर (आरसीबी से जुड़े)1.80 करोड़ रुपये
हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ रुपये बचे हैं और उन्हें अपने 6 स्लॉट को भरना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited