आईपीएल 2023 में SRH, MI और CSK लेना चाहती हैं इस खिलाड़ी की सेवाएंः रिपोर्ट

IPL 2023: आईपीएल 2023 अभी काफी दूर है, लेकिन एक खिलाड़ी को लेकर कई टीमें अचानक आमने-सामने आ गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं।

कैमरन ग्रीन

हाल में समाप्त हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी चमके और इनमें सबसे ऊपर जिस खिलाड़ी का नाम आता है, वो हैं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन। इस ओपनर-ऑलराउंडर ने भारतीय पिचों पर ऐसा धमाल मचाया है कि अब आईपीएल टीमों की नजरें भी इस खिलाड़ी पर टिक गई हैं।

संबंधित खबरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज से पहले कैमरन ग्रीन ने अपने करियर में सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, लेकिन डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में उनको ओपनिंग करने का अवसर दिया गया। इस 6 फीट 7 इंच लंबे क्रिकेटर ने ना सिर्फ इस सीरीज में ओपनिंग की बल्कि भारतीय गेंदबाजों को चौंकाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। ग्रीन ने सीरीज के पहले मैच में 30 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। जबकि सीरीज के अंतिम व निर्णायक मैच में उन्होंने महज 21 गेंदों में 52 रन जड़ दिए।

संबंधित खबरें

कैमरन ग्रीन एक मध्यम तेज गति के गेंदबाज भी हैं और ऐसे में ये उनको एक घातक ऑलराउंडर बनाता है। उनकी इन्हीं खूबियों से कम से कम तीन-चार आईपीएल फ्रेंचाइजी प्रभावित हो गई हैं। 'इनसाइडस्पोर्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक तीन-चार आईपीएल टीमें कैमरन ग्रीन को खरीदने की इच्छुक हैं। जब दिसंबर में मिनी आईपीएल नीलामी का आयोजन होगा तब ये टीमें इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed