SRH Retention List IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

SRH Retention List IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में पैट कमिंस की अगुवाई में खूब धमाल मचाने वाली हैदराबाद की टीम ने जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखने का फैसला किया है, उनके नाम यहां देखें।

SRH Retention List IPL 2025

सनराइजर्स हैदराबाद रिटेंशन लिस्ट आईपीएल 2025

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने जारी की अपनी रिटेंशन लिस्ट
  • पिछली बार फाइनल में पहुंची थी हैदराबाद

SRH Retained Players For IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपी है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को छूट मिली थी कि वे 6 खिलाड़ियों को, जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं। इसके लिए प्राथमिकता के हिसाब से 18 करोड़, 14 करोड़, 11 करोड़ और तीसरे और चौथे खिलाड़ी के लिए दोबारा 18 और 14 करोड़ रुपये की रिटेंशन कीमत तय की गई थी, या फिर इस बजट के अंदर वे जितने भी खिलाड़ी रिटेन करना चाहें। इसके अलावा उनको RTM कार्ड भी मिलेगा जिसे वे नीलामी में इस्तेमाल कर सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड को रिटेन किया है। हैदराबाद के पास नीलामी में शामिल होने के लिए 45 करोड़ रुपये बचे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बना डाले थे। खासतौर पर अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए। खासकर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने रनों की जमकर बौछार लगाई थी, नतीजतन उनकी टीम फाइनल तक जा पहुंची। पैट कमिंस की अगुवाई में ये पहला मौका था जब ये टीम मैदान पर थी, हालांकि फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात देकर दूसरा खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था।

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट (SRH Retained Players For IPL 2025)

रिटेंशन संख्याखिलाड़ी का नामकीमत
1हेनरिक क्लासेन 23 करोड़
2पैट कमिंस16 करोड़
3अभिषेक शर्मा16 करोड़
4ट्रेविस हेड14 करोड़
5नीतीश रेड्डी06 करोड़
---
---
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन जल्द ही होगा। उम्मीद है कि दिसंबर के शुरुआत में इसका आयोजन विदेश में किया जाएगा। इस बार सभी टीमें नए सिरे से बनती नजर आएंगी क्योंकि अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा जिसमें ज्यादातर नीलामी में फिर से बिकने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद इस रिटेंशन लिस्ट में रखे गए खिलाड़ियों के बाद नीलामी में किन खिलाड़ियों को खरीदते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited