हैदराबाद और चेन्नई का आईपीएल 2024 मैच

'सुपर संडे' में आज का दूसरा आईपीएल 2024 मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है। इस मैच में आमने-सामने होंगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स। मुकाबला सीएसके के घर यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाना है। यहां हम बताएंगे कि आज होने वाले इस हैदराबाद-चेन्नई महामुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी होगी, कैसा है चेन्नई के इस क्रिकेट ग्राउंड का ट्रैक रिकॉर्ड और क्या कुछ हुआ जब इस मैदान पर आमने-सामने आईं हैदराबाद और चेन्नई की टीमें।

SRH vs CSK Pitch Report, IPL 2024 Today Match

हैदराबाद-चेन्नई मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज 'सुपर संडे' का दूसरा मुकाबला
  • सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स से होगी
  • मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा

अगर आईपीएल 2024 में कुछ टीमें ज्यादा लोकप्रिय नजर आ रही हैं, तो उनमें प्रमुख रूप से सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमों का नाम आता है। एक तरफ है सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) जिसने इस सीजन में अनोखी और रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से सबको हैरान किया है। तो दूसरी तरफ है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चमक वाली 5 बार की चैंपियन व डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स। आज इन्हीं दो टीमों की मौजूदा सीजन में दूसरी बार टक्कर होने जा रही है। इस बार मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7 बजे होगा। मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में कई रोचक मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। उन आंकड़ों पर भी नजर डाल लेते हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 20 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 14 बार चेन्नई सुपर किंग्स विजयी रही, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 6 मैचों में जीत मिली। आज आईपीएल 2024 में इनका मुकाबला दूसरी बार होने जा रहा है। पहले चरण के मैच में हैदराबाद के मैदान पर मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी थी। अब आज जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो कई स्टार खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen), नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) और ट्रेविस हेड (Travis Head) पर फैंस की निगाहें होंगी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उनके पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर दीवानगी तो बरकरार ही रहेगी, वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रवींद्र जडेजा से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।

हैदराबाद-चेन्नई मैच

आज के इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में होने जा रही है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 164 रन है। वहीं अगर मौजूदा सीजन में चेन्नई के ग्राउंड पर हुए चार मुकाबलों के आधार पर देखें तो यहां की पिच पर बल्लेबाज कहर जरूर बरपाएंगे। इस सीजन में यहां पर अब तक तीन बार टीमें 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। वहीं लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैच में तो लखनऊ की टीम ने 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी शानदार जीत दर्ज कर ली थी। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों ही अपना प्रभाव छोड़ेंगे, हालांकि स्पिनर्स बेहतर कर सकते हैं।

चेन्नई के ऐतिहासिक एम चिदंबरम स्टेडियम पर अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं। इन चार मैचों में सभी बार चेन्नई सुपर किंग्स ही विजेता बनी। चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में इन दोनों टीमों की आखिरी बार भिड़ंत पिछले साल हुई थी। वो एक कम स्कोर वाला मुकाबला था जहां सनराइजर्स हैदरान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 134 रन ही बनाए थे। जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 18.4 ओवर में ही 7 विकेट से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल कर ली थी। उस मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited