SRH vs DC Pitch Report: हैदराबाद और दिल्ली के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, SRH vs DC Pitch Report Today Match: आईपीएल के 17वें सीजन में आज का मुकाबला हैदराबाद और दिल्ली की टीमों के बीच होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे हैदराबाद-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट, क्या कहते हैं दिल्ली के मैदान के आंकड़े और कब-कब ये दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग में इस ग्राउंड पर आमने-सामने आ चुकी हैं।

SRH vs DC Pitch Report, IPL 2024 Today Match

हैदराबाद-दिल्ली मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली में आज पहला मैच
  • दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला
  • मैच का आयोजन अरुण जेटली स्टेडियम में होगा

IPL 2024, SRH vs DC Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2024 में पहली बार आज दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम किसी मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। दिल्ली की टीम लंबे समय बाद अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी, इससे पहले वो अपने घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेल रही थी। इसके अलावा मेजबान टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने चोटों से उबरने के लंबे इंतजार के बाद पहली बार अपने घरेलू स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतरने वाली है।

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल सीजन 17 के इस मुकाबले से पहले आपको इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में ट्रैक रिकॉर्ड बता देते हैं। दोनों टीमें अब तक आईपीएल इतिहास में 23 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मुकाबलों में 12 बार सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है, जबकि 11 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है। आज एक बार फिर जब दिल्ली और हैदराबाद की भिड़ंत होगी तो कुछ खास सितारों पर सबकी नजरें होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे धुरंधरों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उनके कप्तान ऋषभ पंत के अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) जो पहले हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से दिल्ली के मैदान पर सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।

हैदराबाद-दिल्ली मैच पिच रिपोर्ट (SRH vs DC Pitch Report Today Match)

आईपीएल के आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टकराने जा रही हैं। इस मैदान पर बड़े स्कोर बनने का पुराना इतिहास रहा है और बल्लेबाजों के दबदबे का कारण सिर्फ यहां की पिच नहीं बल्कि छोटी बाउंड्री भी हैं। इसलिए एक बार फिर दिल्ली के स्थानीय फैंस को मैदान में जमकर रन देखने को जरूर मिलेंगे, वो भी तब जब आज की दूसरी टीम है सनराइजर्स हैदराबाद जिसने मौजूदा सीजन में आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े स्कोर (277 रन और 287 रन) अपने नाम किए हैं। दिल्ली की विकेट तेज गेंदबाजों को भी मदद देती आई है लेकिन जब कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स मैदान पर होंगे तो फिरकी का जादू भी जरूर देखने को मिलेगा।

इस मैदान पर हैदराबाद और दिल्ली के आंकड़े (SRH and DC Stats At Delhi)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के पुराने आंकड़ों को देखें तो अब तक ये दोनों टीमें इस मैदान पर 6 बार टकराई हैं। इन मैचों में चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं क्योंकि 5 बार मेहमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद जीती है जबकि अपने ही मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम हैदराबाद को सिर्फ एक बार आज तक हरा सकी है। यही नहीं दिल्ली में इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन मुकाबलों में तीनों हैदराबाद ने जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार अरुण जेटली स्टेडियम पर पिछले साल मुकाबला हुआ था जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने भी अच्छी कोशिश की थी लेकिन वे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 188 रन ही बना सके और 9 रन से मैच गंवा दिया था। उस मैच में हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। वहीं उनके गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी शानदार गेंदबाजी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited