SRH vs GT Dream11 Prediction: हैदराबाद और गुजरात का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

SRH vs GT Dream11 Prediction, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम।

srh vs gt dream 11

हैदराबाद और गुजरात मैच की ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

SRH vs GT Dream11 Prediction, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस लगातार दो मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है तो पहला मुकाबला जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार 3 मुकाबला हार चुकी है। हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीम इस लीग में 5 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमें से 3 मुकाबला गुजरात टाइटंस के नाम रहा है। एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है।

हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर (Watch Out Player Sunrisers Hyderabad)

हैदराबाद की टीम पहला मुकाबला जीतने के बाद लगातार खराब खेल रही है। अलग ब्रांड की क्रिकेट खेलने वाली यह टीम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है। जो विस्फोटक ओपनर कभी इस टीम की ताकट हुआ करती थी, वही आज कमजोरी बन गई है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों की बात करें अभिषेक शर्मा ने बल्ले से संघर्ष किया है। वह केवल 33 रन बना पाए हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन पर खास नजर होगी।

गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में अनुभवी गेंदबाजों की भरमार है। मोहम्मद शमी और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज इस टीम में हैं, लेकिन वह अपनी प्रतिभा के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। जीशान अंसारी के आने से उनकी गेंदबाजी थोड़ी सी मजबूत नजर आ रही है। 2 मैच में जीशान ने 4 विकेट चटकाए हैं।

गुजरात टाइटंस के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर (Watch Out Player Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस की बात करें तो यह उनके लिए चौथा मुकाबला है। अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 में उसे जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के लिए अच्छी बात यह है कि साई सुदर्शन और जोस बटलर तगड़ी फॉर्म में हैं। साई सुदर्शन ने 62 की औसत से 186 और बटलर ने 83 की औसत से 166 रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड लगातार रन बना रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा के स्वदेश लौटने से गेंदबाजी लाइनअप कमजोर हुई है। साई किशोर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह इस टीम के लीडिंग विकेट टेकर हैं। साई किशोर ने 7 की इकोनॉमी से 6 विकेट चटकाए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। गुजरात के लिए राशिद खान की फॉर्म चिंता का कारण रही है। करामती खान कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।

हैदराबाद और गुजरात मैच की ड्रीम इलेवन टीम (SRH vs GT Dream 11 Team)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन
बैटर ईशान किशन, साई सुदर्शन, ट्रैविस हेड, शुभमन गिल
ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा
गेंदबाज पैट कमिंस, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज
कप्तान जोस बटलर
उप-कप्तान अभिषेक शर्मा

हैदराबाद और गुजरात मैच की ड्रीम इलेवन टीम (SRH vs GT Dream 11 Team-2)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर
बैटर ट्रैविस हेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज मोहम्मद सिराज, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, साई किशोर
कप्तान ट्रैविस हेड
उप-कप्तान शुभमन गिल

हैदराबाद और गुजरात मैच की ड्रीम इलेवन टीम (SRH vs GT Dream 11 Team-3)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन
बैटर शुभमन गिल, ईशान किशन, साई सुदर्शन, ट्रैविस हेड
ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, अरशद खान
गेंदबाज राशिद खान, जीशान अंसारी, पैट कमिंस
कप्तान अभिषेक शर्मा
उप-कप्तान ईशान किशन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड , सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited