हैदराबाद में फिर बारिश शुरू, देखें राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम से मौसम अपडेट

आईपीएल 2024 के 66वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर गुजरात टाइटंस से हो रही है। हैदराबाद में हो रहे मैच में बारिश अभी भी जारी है। ऐसे में मैच देरी से शुरू होगा। ओवर्स कटना शुरु होे गए हैं और 20 ओवर का खेल नहीं देखने को मिलेगा।

हैदराबाद वेदर अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 66वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर गुजरात टाइटंस से हो रही है। मैच का आयोजन हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में किया जा रहा है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होने वाली है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है। वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है। हैदराबाद में टॉस होने ही वाला था कि अचानक दोबारा बारिश शुरू हो गई है। बारिश अभी भी जारी है और ओवर कटना शुरू हो गए हैं।

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने 12 में से 7 मैच जीत लिए हैं। वे अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीत जाते हैं तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस का सफर कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 13 में से केवल 5 मैच जीते हैं और एक मैच उनका रद्द हुआ है। वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में ये फैंस के लिए एक बुरी खबर है। मैच में टॉस शाम को 7 बजे होने वाला था लेकिन वह फिलहाल मैदान गिला होने के चलते नहीं हो पाया है। रात को भी मौसम ठीक होने की संभावना नहीं है। एक्यवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रात को 11 बजे जो कि कट-ऑफ टाइम हो सकता है तब भी बारिश के 47 प्रतिशत चांस है ऐसे में मैच का होना मुश्किल है। अगर मैच शुरू भी हो जाता है तो दूसरी पारी में एक बार फिर से बारिश खलल डाल सकती है।

End Of Feed