LIVE

SRH vs GT Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी हैदराबाद

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। आज का मुकाबला हैदराबाद के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। बारिश के कारण आज के मुकाबले में देरी हो सकती है फिलहाल मैदान पर कवर्स ढंके हुए हैं।

SRH vs GT Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी हैदराबाद
SRH vs GT Highlights: आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होना था, लेकिन बारिश के कारण इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। गुजरात का यह दूसरा मुकाबला है जो बारिश की भेंट चढ़ा है। इसके साथ ही दोनों टीम को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। 1 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। लगातार दो मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेल पाने वाली गुजरात का सफर 12 अंक के साथ खत्म हो गया है। यह पहला मौका है जब टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के पास टॉप-2 में जाने का मौका है। यदि वह आखिरी मुकाबला जीत जाती है और राजस्थान को आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है तो काव्या मारन की टीम टॉप-2 में पहुंच जाएगी।



Rajiv Gandhi International Stadium Live Weather Updates


May 16, 2024 | 10:30 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: बारिश के कारण नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

May 16, 2024 | 10:15 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला

बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला, 15 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद की टीम।
May 16, 2024 | 09:25 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: आज का मैच रद्द हुआ तो क्या होगा..

अगर यह मैच रद्द हुआ तो दिल्ली आधिकारिक तौर पर बाहर हो जाएगी क्योंकि उनका नेट रन रेट (-0.377) RCB (+0.387) से काफ़ी पीछे है और उनके पास कोई मैच भी नहीं बचा है। जबकि LSG के लिए प्लेऑफ़ में एंट्री मामला काफ़ी कठिन हो जाएगा। उनका नेट रन रेट -0.787 है। उन्हें बेंगलुरु से ऊपर जाने के लिए कम से कम 400 रन से मैच जीतना होगा, यानी बारिश से यह मैच रद्द होता है तो दिल्ली और लखनऊ दोनों का सफ़र खत्म हो जाएगा।
May 16, 2024 | 08:52 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: अब 20-20 ओवर के मैच नहीं हो पाएंगे

अब यह तय हो गया है कि यह मैच 20-20 ओवरों का नहीं होगा। अब से ओवर कटना शुरू हो गया है। अगर मैच नहीं होता है तो हैदराबाद प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगा, जबकि दिल्ली और लखनऊ का सफ़र क़रीब क़रीब समाप्त हो जाएगा।
May 16, 2024 | 08:33 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: अब भी हो रही है बारिश

बूंदाबांदी जारी है और कवर्स मैदान पर मौजूद हैं लेकिन पूरे ग्राउंड पर कवर्स नहीं हैं। बाउंड्री लाइन के नजदीक लगातार हो रही बारिश से मैदान गीली हो चुकी है और उसे सूखाने में समय लग सकता है। यह क़रीब क़रीब तय लग रहा है कि यह मैच 20-20 ओवर का नहीं हो पाएगा क्योंकि 8:35 से ओवर कटना शुरू हो जाएगा। आपको याद दिलाते चलें कि पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कट ऑफ़ टाइम 10:56 pm है।
May 16, 2024 | 08:22 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: जानिए क्या है ताजा अपडेट

पूरे ओवर का मैच होने के लिए कटऑफ़ टाइम 8.35 है जबकि पांच -पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ़ टाइम 10.56 है।
May 16, 2024 | 08:23 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: बारिश कम लेकिन बूंदाबांदी जारी

बारिश कम हुई है लेकिन बूंदाबांदी अभी भी जारी है...8.30 बजे के बाद से ओवर्स में कटौती शुरू जाएगी।
May 16, 2024 | 08:22 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: 8 बजे होगा टॉस

8 बजे टॉस होगा। और पहली गेंद 8.15 पर फेंकी जाएगी। पिच का कवर भी हटा लिया गया है।
May 16, 2024 | 08:22 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार के नाम टी20 क्रिकेट में इस समय 299 विकेट हैं। 300 विकेट लेने पर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन जाएंगे
May 16, 2024 | 08:23 PM IST

Rajiv Gandhi Stadium Live Weather Updates: बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं

बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं, उम्मीद है जल्द टॉस हो।
May 16, 2024 | 07:19 PM IST

Hyderabad Weather Update: जानिए क्या है मैच के हालात

दोनों कप्तान बीच मैदान में हैं। मैच रेफरी उन दोनों से बात कर रहे हैं। गिल और कमिंस के बीच बातचीत जारी रही.
May 16, 2024 | 07:03 PM IST

SRH vs GT Weather Update: हैदराबाद की मौसम का ताजा अपडेट्स

May 16, 2024 | 08:10 PM IST

लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश नहीं, लेकिन कवर्स मैदान पर

फिलहाल हैदराबाद में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन कवर्स लगे हुए हैं और निश्चित तौर पर टॉस में देरी हो जाएगी।
May 16, 2024 | 06:13 PM IST

SRH vs GT Live Score: आज के मैच पर बारिश का साया

आज सुबह से हैदराबाद में बारिश हो रही है। ऐसे में यदि मैच पूरा नहीं हो पाया तो दोनों टीम को 1-1 अंक से संतोष करना पडेगा। अगर ऐसा हुआ तो हैदराबाद की टॉप-2 में जाने का सपना टूट जाएगा।
May 16, 2024 | 08:11 PM IST

SRH vs GT Live Score: हैदराबाद में हो रही बारिश

लाइव क्रिकेट स्कोर:फिलहाल हैदराबाद में बारिश हो रही है ऐसे में यदि गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो हैदराबाद की टीम टॉप-2 में नहीं जा पाएगी।
May 16, 2024 | 05:06 PM IST

SRH vs GT Live Score: गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
May 16, 2024 | 08:12 PM IST

SRH vs GT Live Score: हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

लाइव क्रिकेट स्कोर:सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
May 16, 2024 | 08:11 PM IST

SRH vs GT Live Score: कहां देखें आज का मुकाबला

लाइव क्रिकेट स्कोर:आज का मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।
May 16, 2024 | 08:12 PM IST

SRH vs GT Live Score: कितने बजे होगा टॉस

लाइव क्रिकेट स्कोर:आज के मैच का टॉस भारतीय समयनुसार 7.30 बजे होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले 7 बजे होगा।
May 16, 2024 | 08:11 PM IST

SRH vs GT Live Score: आईपीएल में आज गुजरात और हैदराबाद का मुकाबला

लाइव क्रिकेट स्कोर:आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।