SRH vs KKR Flashback: त्रिपाठी और मार्करम की विस्फोटक बल्लेबाजी से जीता था हैदराबाद

SRH vs KKR Flashback: पिछले सीजन में दोनों टीम का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। दो बार आपस में खेलने वाली हैदराबाद और कोलकाता की टीम 1-1 की बराबरी पर खड़ा है। आईपीएल 2022 में एक मैच में हैदराबाद को जीत मिली थी तो दूसरे मैच में कोलकाता ने जीत दर्ज की थी।

SRH vs KKR flashback

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला सनराइजर्स के होम ग्राउंड यानी राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो हैदराबाद की टीम 8 मैच में 3 मुकाबला जीतकर 9वें नंबर पर है जबकि कोलकाता ने 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं और वह 8वें नंबर पर काबिज है।

पिछले मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था तो वहीं केकेआर को गुजरात के खिलाफ हार मिली थी। दोनों टीम की समस्या उसके टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी है जिसमें निरंतरता की कमी है। पिछले सीजन में जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो मुकाबला कांटे का हुआ था। दोनों टीम 1-1 बार मुकाबला जीती थी। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने 54 रन से जीत दर्ज की थी।

राहुल त्रिपाठी और एडेम मार्करम की बल्लेबाजी

नीतीश राणा के 54 और आंद्रे रसेल के विस्फोटक 25 गेंद में 49 रन की पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने यह लक्ष्य 13 गेंद पहले केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और एडेन मार्करम ने 36 गेंद में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।

आंद्रे रसेल ने कराई थी वापसी

दूसरी बार जब दोनों टीम भिड़ी थी तो इस मैच में आंद्रे रसेल का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसके दम पर कोलकाता ने 54 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने इस मैच में आंद्रे रसेल के 28 गेंद में 49 रन की तेज-तर्रार पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे।

जवाब में हैदराबाद की टीम कोलकाता की गेंदबाजी के सामने केवल 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए थे। कोलाकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 3, टिम साउथी ने 2 विकेट झटके थे। एक बार फिर जब दोनों टीम राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर भिड़ेगी तो रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited