SRH vs KKR Flashback: त्रिपाठी और मार्करम की विस्फोटक बल्लेबाजी से जीता था हैदराबाद

SRH vs KKR Flashback: पिछले सीजन में दोनों टीम का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। दो बार आपस में खेलने वाली हैदराबाद और कोलकाता की टीम 1-1 की बराबरी पर खड़ा है। आईपीएल 2022 में एक मैच में हैदराबाद को जीत मिली थी तो दूसरे मैच में कोलकाता ने जीत दर्ज की थी।

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला सनराइजर्स के होम ग्राउंड यानी राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो हैदराबाद की टीम 8 मैच में 3 मुकाबला जीतकर 9वें नंबर पर है जबकि कोलकाता ने 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं और वह 8वें नंबर पर काबिज है।

पिछले मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था तो वहीं केकेआर को गुजरात के खिलाफ हार मिली थी। दोनों टीम की समस्या उसके टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी है जिसमें निरंतरता की कमी है। पिछले सीजन में जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो मुकाबला कांटे का हुआ था। दोनों टीम 1-1 बार मुकाबला जीती थी। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने 54 रन से जीत दर्ज की थी।

राहुल त्रिपाठी और एडेम मार्करम की बल्लेबाजी

End Of Feed