IPL 2024: आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के प्लेऑफ का आज आगाज होगा। पहला क्वालीफायर मुकाबला अंक तालिका की टॉप दो टीमों के बीच होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और शीर्ष पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 के नियमों के तहत विजयी टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर मैच में एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से एक बार और भिड़ने का मौका मिलेगा।

SRH vs KKR Pitch Report, IPL 2024 Qualifier 1 Match Today

सनराइजर्स हैदराबाद-कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 प्लेऑफ- पहला क्वालीफायर मुकाबला
  • सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा बड़ा मैच
आज आईपीएल 2024 के अंतिम चरण यानी प्लेऑफ या सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में शीर्ष दो पायदान पर रहने वाली टीमों की टक्कर होगी। पहले क्वालीफायर में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम की भिड़ंत टॉप पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीमसे होगी।
आईपीएल 2024 प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत से पहले आइए एक नजर डाल लेते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच आज तक कितने आईपीएल मुकाबले हुए हैं और उनके आंकड़े कैसे रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि इस सीजन के ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ था जिसमें केकेआर ने रोमांचक अंदाज में हैदराबाद को 4 रन से मात दी थी। अब आंकड़ों की बात करें तो आज तक हैदराबाद-कोलकाता के बीच 26 मैच हुए हैं। इन मुकाबलों में 17 मैच केकेआर ने जीते हैं, जबकि हैदराबाद सिर्फ 9 बार कोलकाता को हराने में सफल रही है।
आज होने वाले आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर (Qualifier-1) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला अहमदाबाद में मौजूद विशालकाय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड की पिच ने इस आईपीएल में फैंस का खूब मनोरंजन किया है। इस बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ग्रुप स्टेज में खेले गए इन मैचों में बल्लेबाजों का जमकर दबदबा देखने को मिला। गुजरात-दिल्ली मैच को अगर अलग रख दें जहां मेजबान टीम 89 रन पर सिमट गई थी, तो उसके अलावा बाकी सभी अन्य 5 मैचों में सबसे कम स्कोर 168 रन, जबकि सर्वाधिक स्कोर 231 रन रहा है। छह मैचों की चार पारियों में स्कोर दो सौ रन के पार गया जबकि एक मैच में गुजरात 199 रन बनाने के बावजूद हार गई थी। इस मैदान पर हुए इन छह मैचों में चार बार वो टीम जीती जिसने पहले बल्लेबाजी की जबकि सिर्फ दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई। गेंदबाजों की बात करें तो सिर्फ छह मुकाबलों में सिर्फ एक पारी ऐसी रही जहां एक टीम ऑल-आउट हुई, बाकी अधिकतर मैचों में गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। थोड़ी-बहुत सफलताएं जो मिली हैं उसमें बड़ा हिस्सा तेज गेंदबाजों के नाम रहा है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तकरीब एख लाख दर्शक हैदराबाद-कोलकाता पहला क्वालीफायर मुकाबला देखने के लिए मौजूद होंगे और करोड़ों लोग बाहर से इस मैच पर अपनी निगाहें लगाए रखेंगे। इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास पर गौर फरमाएं तो अब तक यहां पर हैदराबाद और कोलकाता के बीच एक भी मैच नहीं खेला गया है। ये एक न्यूट्रल वेन्यू है जहां दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, इसलिए मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है। वैसे, अगर इन दोनों टीमों की आईपीएल में आखिरी टक्कर की बात करें तो वो इस सीजन के शुरु होते ही तीसरा मुकाबला था। तकरीबन दो महीने पहले खेले गए उस मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हुआ था। उस दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल की 25 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम ने जबरदस्त जोर लगाया लेकिन वे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन तक ही पहुंच पाए और रोमांचक मैच में उनकी 4 रनों से हार हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited