SRH vs LSG Dream11 Prediction: हैदराबाद में भिड़ेगी SRH और LSG, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
SRH vs LSG Dream11 Prediction: आईपीएल का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद अपने घर राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। हैदराबाद के सामने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम होगी जो पहला मुकाबला हार चुकी है। हैदराबाद की टीम जीत कर यहां पहुंची है। मैच से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम।



सनराइजर्स हैदराबाज और ऋषभ पंत (साभार-X)
SRH vs LSG Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह घर पर उनका पहला मैच है। दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली थी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को हार को हार का सामना करना पड़ा था।
पहले मैच में दिखी हैदराबाद की धमक
पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की धमक देखने को मिली है। 2024 रनों का अंबार लगाने वाली इस टीम ने इस बार भी वहीं से शुरुआत की और पहले ही मुकाबले में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रन बना दिया। अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड के अलावा इस बार ईशान किशन ने भी जमकर बल्ले से महफिल लूटी और अपने डेब्यू पर शतक जड़ डाला। दूसरे मुकाबले में भी फैंस को बल्ले की धमक देखने को मिल सकती है।
लखनऊ की नवाबी पर भारी दिल्ली
लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। 209 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाने के बावजूद लखनऊ को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से सीख लेते हुए लखनऊ की टीम हैदराबाद के खिलाफ उतरना चाहेगी। पहले मैच में पंत खाता भी नहीं खोल पाए थे और उनकी कोशिश होगी कि वह बाकी खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण सामने रखें। लगातार दूसरी हार उसके आगे की राह मुश्किल कर सकती है।
प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में छेड़छाड़ करना चाहेगी। लखनऊ की टीम में बदलाव संभव हैं। हैदराबाद के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए खास कुछ नहीं है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों की जगह ऑलराउंडर या फिर तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। दिल्ली के खिलाफ अनुभवी गेंदबाजों की कमी खली थी और ऐसे में शेमार जोफेस की एंट्री हो सकती है। प्रिंस यादव की जगह शेमार जोसेफ जबकि एम सिद्धार्थ की जगह अर्शिन कुलकर्णी को शामिल किया जा सकता है।
SRH vs LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
लखनऊ सुपप जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शेमार जोसेफ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी।
हैदराबाद और लखनऊ मैच की ड्रीम इलेवन टीम (SRH vs LSG Dream 11 Team)
विकेटकीपर-हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत
बैटर- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर- मिचेल मार्श, शहबाज अहमद
गेंदबाज- पैट कमिंस, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर
कप्तान- निकोलस पूरन
उप कप्तान-अभिषेक शर्मा
हैदराबाद और लखनऊ मैच की ड्रीम इलेवन टीम (SRH vs LSG Dream 11 Team-2)
विकेटकीपर- निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन
बैटर-ट्रैविस हेड, ईशान किशन, मिचेल मार्श
ऑलराउंडर- डेविड मिलर, नीतीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, रवि बिश्नोई
कप्तान- ईशान किशन
उप कप्तान- शहबाज अहमद
हैदराबाद और लखनऊ मैच की ड्रीम इलेवन टीम (SRH vs LSG Dream 11 Team-3)
विकेटकीपर-हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन
बैटर- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम
ऑलराउंडर- डेविड मिलर, नीतीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद
गेंदबाज- पैट कमिंस, शेमार जोसेफ
कप्तान- ट्रैविस हेड
उप कप्तान- पैट कमिंस
टीम इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
MI vs LSG Live, MI बनाम LSG लाइव क्रिकेट स्कोर: लगातार 5वीं जीत की तलाश में लखनऊ के खिलाफ उतरेगी मुंबई की टीम, वानखेड़े में लग सकता है रनों का अंबार
DC vs RCB Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच आज, यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम
MI vs LSG Dream11 Prediction: मुंबई और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
DC vs RCB Pitch Report: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
MI vs LSG Match Preview: लखनऊ के खिलाफ अपने घर पर उतरेगी जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस
भारत-पाक तनाव के बीच क्या चीन कर सकता है एंट्री, अपने सदाबहार दोस्त को बचाएगा ड्रैगन? सुनें आर्मी एक्सपर्ट की बात
वाराणसी में छात्र की गोली लगने से हुई मौत, मामले में स्कूल प्रबंधक हुआ गिरफ्तार
Delhi: इस दिन से हर बुजुर्ग को मिलेगा हेल्थ कार्ड, इलाज में होगा 10 लाख तक का लाभ
मई में राहु-केतु के गोचर से रातोंरात बदल जाएगी इन राशियों की तकदीर, देखें क्या आपकी राशि है इनमें
YRKKH Spoiler 27 April: अभीर के अफेयर से पड़ी अरमान-अभिरा के रिश्ते में दरार, चारु में खुद को देखेगी रुही
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited