SRH vs LSG, IPL 2023: दर्शक ने डाली हैदराबाद-लखनऊ मैच में बाधा, 5 मिनट रुका रहा खेल

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान दर्शक ने लखनऊ के डगआउट में कुछ चीज फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद पांच मिनट से ज्यादा वक्त के लिए खेल रुका रहा। जानिए क्या है पूरा मामला?

लखनऊ सुपर जायंट्स डगआउट (साभार Jio Cinema)

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें सीजन के सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए 58वें मुकाबले में वो वाकया हुआ जो अमूमन देखने को नहीं मिलता है। मैच के दौरान मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही थी ऐसे में स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक के गुस्से का शिकार लखनऊ के डग-आउट को होना पड़ा। दर्शक ने मैच के दौरान कोई चीज लखनई के डगआउट में फेंककर मारी। जिसकी शिकायत टीम ने की और इसकी वजह से कुछ देर तक खेल रोकना पड़ा।

संबंधित खबरें

नो-बॉल पर गलत निर्णय से भड़का दर्शक?

संबंधित खबरें

दर्शक ने ऐसा क्यों किया इसकी कोई साफ वजह सामने नहीं आई लेकिन ये वाकया पारी के 19वें ओवर में तीसरे अंपायर के एक गेंद को नोबॉल करार नहीं देने के बाद हुआ। आवेश खान की गेंद का जब हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद ने सामना किया तब वो कमर से ऊंची थी। लेकिन तीसरे अंपायर ने विवादास्पद रूप से उस गेंद को फेयर डिलीवरी करार दिया। माना जा रहा है कि दर्शक होम टीम के साथ नाइंसाफी होने पर भड़क गया और कोई चीज सामने दिख रहे लखनऊ के टीम डगआउट में फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया। स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे यूसुफ पठान ने भी थर्ड अंपायर के इस फैसले को गलत करार दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed