SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, SRH vs LSG Pitch Report Today Match: आईपीएल के 17वें सीजन में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ के नजरिए से ये मैच काफी अहम रहने वाला है। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं हैदराबाद के ग्राउंड के आंकड़े और राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कितनी बार हैदराबाद और लखनऊ की टीमों की टक्कर हुई और कैसे रहे नतीजे।

SRH vs LSG Pitch Report, IPL 2024 Today Match

हैदराबाद-लखनऊ मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का बड़ा मैच
  • सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी
  • मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा

IPL 2024, SRH vs LSG Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टक्कर होने वाली है। इस मैच में दोनों ही टीमों को पूरा जोर लगाना होगा क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ काफी पेचीदा होती जा रही है और कब किसको टॉप-4 से बाहर का रास्ता देखना पड़ जाए या कब किस टीम की एंट्री बंद हो जाए, कहना मुश्किल है। हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच मौजूदा आईपीएल सीजन में ये पहला मैच होगा और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिछले मैच में मुंबई से हार के बाद हुंकार भरी थी कि हैदराबाद के मैदान पर उनकी टीम अलग अंदाज में नजर आएगी।

मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और आज की मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि अब तक आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों की टक्कर का रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 3 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन तीन मुकाबलों के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं क्योंकि ये तीनों ही मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं और हैदराबाद की टीम अब तक लखनऊ को एक बार भी नहीं हरा सकी है। आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जिन स्टार्स पर नजरें रहेंगी उनमें सबसे ऊपर नाम आता है ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) का, उनके अलावा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), नीतीष रेड्डी (Nitish Reddy) और टी नटराजन (T Natarajan) सबकी नजरों में रहेंगे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उनके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) लय में नजर आ रहे हैं, निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी, जबकि यश ठाकुर (Yash Thakur) और सबसे खास ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) से लखनऊ के फैंस की सबसे ज्यादा उम्मीदें जुड़ी होंगी।

हैदराबाद-लखनऊ मैच पिच रिपोर्ट (SRH vs LSG Pitch Report Today Match)

आईपीएल 2024 में आज हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच होने वाला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान की पिच से अब तक सभी वाकिफ हो चुके हैं कि यहां पर बल्लेबाजों का डंका बजता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा ज्यादा फायदा मिलेगा, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा कम लेकिन उनके बल्लेबाजों को भी रन बनाने में कोई मुश्किल नहीं होने वाली। यानी यहां बड़े लक्ष्य का पीछा करना इतना मुश्किल नहीं है जितना कि अन्य मैदानों पर है। गेंदबाजों में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने ही अब तक जलवा बिखेरा है, स्पिनर्स को बीच के ओवरों में कुछ सफलताएं मिल सकती हैं लेकिन ये पिच पेसर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होती आई है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

इस मैदान पर हैदराबाद और लखनऊ के आंकड़े (SRH and LSG Stats At Hyderabad)

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक तमाम आईपीएल मुकाबले हुए हैं, लेकिन अगर बात करें हैदराबाद और लखनऊ की टीमों से जुड़ी, तो इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर आज तक सिर्फ एक ही मैच हुआ है और उस मैच में मेहमान लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद की टीम को हराते हुए सबको चौंकाया था। हैदराबाद और लखनऊ के बीच वो मैच पिछले आईपीएल सीजन में खेला गया था। उस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली थी। उस दिन मैच के अंत में निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited