SRH vs LSG Playing 11: हैदराबाद-लखनऊ के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

SRH vs LSG Playing 11 Today Match(सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार (8 मई 2024) को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

srh lsgggg

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11 (फोटो- BCCI/IPL)

Today Match SRH vs LSG Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होने वाली है। मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat cummins) के पास है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के पास है। प्लेऑफ की रेस में ये दोनों टीमें आगे चल रही है और ये मुकाबला टूर्नामेंट के लिहाज से काफी अहम है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले हैं और उसमें 6 में जीत मिली है। टीम के खाते में 12 अंक है। अगर उसे क्वालिफाई करना है तो लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना जरूरी है। वही दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर भी लगभग हैदराबाद जैसा ही रहा है। टीम ने भी 11 में से 6 मैंच जीते हैं। वे अगर आज जीत जाते हैं तो टॉप-4 में दोबारा एंट्री कर लेंगे।

एडन मारक्रम की हो सकती है एंट्री

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम समय पर जीत मिली वहीं पिछले मैच में तो वे मुंबई के खिलाफ बुरी तरह हार गए। ऐसे में टीम एक बार फिर से अपने पूर्व कप्तान एडम मारक्रम को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। मारक्रम के आने से टीम की बल्लेबाजी में दमखम दिखता है वे पारी को संभाल सकते हैं। मारक्रम टीम में ऑलराउंडर मार्को यानसेन की जगह शामिल हो सकते हैं जो कि अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। मारक्रम के आने से मयंक अग्रवाल की भी जगह खतरे में है।

क्विंटन डी कॉक की होगी एंट्री

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले दो मैचों में अपना ओपनिंग पेयर बदल दिया और क्विंटन डी कॉक को ड्रॉप करके अर्शिन कुलकर्णी और केएल राहुल से ओपनिंग कराई। हालांकि ये उपयोग खराब साबित हुआ। टीम ने एश्टन टर्नर को भी अच्छे फिनिश के लिए रखा था लेकिन वे दोनों मैचों में 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। ऐसे में टीम एक बार फिर से अपने ओपनर क्विंटन डी कॉक की ओर जा सकती है। टीम में काइल मेयर्स को भी शामिल किया जा सकता है। जिन्होंने पिछले साल दमखम दिखाया था।

SRH playing 11 Today Match(सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 क्या है?)

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, एडन मारक्रम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद,पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

LSG playing 11 Today Match (लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 क्या है?)

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited