SRH vs LSG Winner Prediction Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Aaj Ka Match Kaun Jitega SRH vs LSG, Who Will Win Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सातवें मुकाबले में दो दमदार टीमों की टक्कर होने वाली है। इसमें एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद होगी वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच कौन सी टीम जीत सकती है।

SRH vs LSG Today Winner Prediction
Aaj Ka Match Kaun Jitega SRH vs LSG IPL 2025 Today Match: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) गुरुवार 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ़ होने वाले मैच में अपने अंकों की संख्या को दोगुना करना चाहेगी।सनराइजर्स ने पिछले हफ़्ते घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। ऑरेंज आर्मी ने इशान किशन के धमाकेदार शतक की बदौलत IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर (286/6) बनाया। हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी ने भी रॉयल्स के गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त करने में अहम योगदान दिया।
इस बीच, एलएसजी अपने शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद निराश होगी। मिशेल मार्श और निकोलस पूरन के शानदार अर्धशतकों ने सुपर जायंट्स को शानदार मंच दिया। हालांकि, उन्होंने बीच के चरण में और डेथ ओवरों में विकेट गंवाए और 209/8 पर समाप्त हुए।लखनऊ के गेंदबाजों ने दिल्ली की पारी के शुरुआती चरण में कहर बरपाया, पहले सात ओवरों में पांच विकेट चटकाए। हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज निगम ने कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी करके अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। अंत में, आशुतोष शर्मा की 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की शानदार पारी ने दिल्ली को तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत दिलाई।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धमाकेदार मैच का आयोजन ऑरेंज आर्मी के होम ग्राउंड हैदराबाद में किया जाने वाला है। इन दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 3 मैच जीते हैं वहीं हैदराबाद केवल एक ही जीत पाई है। लेकिन गूगल के मुताबिक आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के चांस 62 प्रतिशत हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के जीत के चांस केवल 38 प्रतिशत ही है।
टीम इस प्रकार हैं (SRH vs LSG Squads)
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

MI vs KKR Dream11 Prediction: पहली जीत की तलाश में केकेआर से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन

MI vs KKR Pitch Report: मुंबई और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RR vs CSK: कोच राहुल द्रविड़ के इस चक्रव्यूह में फंस गई चेन्नई, नीतिश राणा ने किया खुलासा

MI vs KKR IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited