SRH vs LSG IPL 2025 Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
SRH vs LSG Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन हैदराबाद में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।



सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस अपडेट
आईपीएल इतिहास में अब तक हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच सिर्फ 4 मैच हुए हैं। इन चार मुकाबलों में लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ ने 3 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी है, जबकि हैदराबाद की टीम को सिर्फ 1 मैच में लखनऊ को मात देने में सफलता मिली है। हैदराबाद के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच अब तक एक मैच ही हुआ है और उस मुकाबले में मेजबान लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट (SRH vs LSG Pitch Report)
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक का सर्वाधिक स्कोर पिछले ही मैच में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाते हुए दर्ज कराया था। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है। हैदराबाद में आईपीएल के 78 मुकाबले आज तक खेल जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा सफलताएं हाथ लगी हैं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां पर 43 मैच जीते हैं। हैदराबाद की टीम ने अपने इस मैदान पर पिछले 4 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। ऐसे में मैदान पर रनों की बरसात होना तय है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस का समय (SRH vs LSG Toss Time)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.00 बजे होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस की जगह (SRH vs LSG Toss Venue)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का टॉस किसने जीता (SRH vs LSG Toss Win Today)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइज़र्स हैदराबाद (प्लेइंग XI): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन , नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI): एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, आवेश ख़ान, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (SRH vs LSG Squads)
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा
इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन
ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया
फजालिका ने निकलकर टीम इंडिया का नेतृत्व करना आसान नहीं, संघर्ष भरा रहा है गिल का सफर
टाइट सिक्योरिटी के साथ दोस्त की शादी में शामिल हुए सलमान खान, वीडियो देख लोगों ने दे दिया भाईजान को घर बसाने का सुझाव
Delhi-NCR में आंधी-तूफान के साथ जमकर हुई बारिश, लबालब हुई सड़कें, जलजमाव के कारण थमी वाहनों की रफ्तार
सोना 100 रुपये महंगा, चांदी 2000 रुपये सस्ती; वैश्विक रुख और अमेरिकी नीतियों का दिखा असर
Hidden Gems South India: दक्षिण भारत की अनदेखी सुंदरता, ये हैं घूमने के लिए 3 परफेक्ट स्थान
'इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है...'आतंकवादी संगठनों को ओवैसी ने दिखाया आईना, दिया 'कुरान' का हवाला, देखें VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited