SRH vs MI: धुआंधार बल्लेबाजी के बाद अभिषेक शर्मा ने बताया टीम मैनेजमेंट के इस संदेश ने जादू किया

IPL 2024, SRH vs MI: आईपीएल 2024 में बुधवार रात खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। अपनी धुआंधार पारी के बाद उन्होंने कहा है कि मुंबई के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन के पीछे टीम प्रबंधन का खुलकर खेलने का संदेश था। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए मुंबई के खिलाफ आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाक 31 रन से जीत दर्ज की।

SRH vs MI, Man Of The Match Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस
  • अभिषेक शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
  • टीम प्रबंधन के संदेश को दिया अभिषेक ने अपनी पारी का श्रेय

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा है कि मुंबई के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन के पीछे टीम प्रबंधन का खुलकर खेलने का संदेश था। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए मुंबई के खिलाफ आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाक 31 रन से जीत दर्ज की।

SRH vs MI RECORDS: हैदराबाद-मुंबई मैच में बने तमाम रिकॉर्ड्स की लिस्ट यहां क्लिक करके देखें

ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 और शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन बनाये जबकि हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेली । इससे पहले आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 263 रन था जो 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बनाया था। शर्मा ने कहा ,‘‘ मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि यह सनराइजर्स के लिये सबसे तेज अर्धशतक था । मैं सिर्फ खुलकर खेलना चाहता था और आउट होने के बाद ही मुझे यह पता चला । मुझे काफी मजा आया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैच से पहले टीम बैठक में बल्लेबाजों के लिये सीधा और साफ संदेश था कि मैदान पर उतरकर खुलकर खेलो । यह काफी सकारात्मक संदेश था जो कप्तान और कोच से मिला था । इससे सभी बल्लेबाजों को मदद मिली ।’’ ट्रेविस और शर्मा ने सिर्फ 22 गेंद में 68 रन की साझेदारी की। उन्होंने कहा ,‘‘ ट्रेविस मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से है और उनके साथ बल्लेबाजी करके काफी मजा आया ।’’

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा ,‘‘ यह बेहद रोमांचक मैच था । हमें अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है और पिछले साल हमने बड़े लक्ष्य हासिल किये थे । हमारे बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला लेकिन थोड़ा पीछे रह गए । सनराइजर्स को जीत का पूरा श्रेय जाता है जिसने आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited