SRH vs MI Pitch Report: हैदराबाद और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, SRH vs MI Pitch Report In Hindi Today Match: आज (23 April 2025) आईपीएल 2025 में एक और बड़े और रोमांचक मुकाबले की बारी है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले, हैदराबाद की टीम ने 7 मैचों में 2 जीत दर्ज की हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 8 में से चार मैचों में जीत हासिल की है। यहां हम जानेंगे हैदराबाद-मुंबई आज के मैच की पिच रिपोर्ट और इस मैदान से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े और ट्रैक रिकॉर्ड।

SRH vs MI Pitch Report IPL 2025 Today Match

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 का 41वां मैच आज
  • सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस आमने-सामने
  • हैदराबाद-मुंबई मैच हैदराबाद में आयोजित होगा

SRH vs MI Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) की टीमों की भिड़ंत होने वाली है। इस मैच का आयोजन हैदराबाद (Hyderabad) में होगा। अब तक टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है जबकि 5 मैच गंवाए हैं। उसको पंजाब और राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल हुई है। वहीं, दूसरी तरफ है मुंबई इंडियंस जिसने अब तक खेले गए अपने 8 मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है और उतने ही मैच में उसे हार मिली है। हालांकि उसने अपने पिछले 3 मैच लगातार जीते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले दोनों टीमों की प्वॉइंट्स टेबल में स्थिति जान लेते हैं। हैदराबाद की टीम इस समय 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है और उसका नेट रन रेट -1.217 है। वहीं, मुंबई की टीम इस समय 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट 0.483 है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़ों की बात करें तो अब तक हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल के 24 मैच खेले जा चुके हैं, इनमें 14 मुकाबले मुंबई की टीम ने जीते हैं। वहीं, 10 मैचों में हैदराबाद ने मुंबई को मात दी है। आज होने वाला मैच हैदराबाद के ग्राउंड पर होगा। इस वेन्यू पर अब तक इन दोनों टीमों के बीच 9 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 5 मैच मेजबान हैदराबाद ने जीते हैं और 4 मैचों में मेहमान मुंबई इंडियंस को जीत हासिल हुई है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस आज के मैच की पिच रिपोर्ट (SRH vs MI Pitch Report)

हैदराबाद और मुंबई के बीच आज होने वाला आईपीएल 2025 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) पर होने वाला है। मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक इस मैदान पर चार मैच खेले जा चुके हैं और ये सभी मुकाबले हाई-स्कोरिंग मैच रहे हैं। इनमें से दो मैच ऐसे भी रहे हैं जहां दोनों ही पारियों में स्कोर 250 के करीब या उससे पार गया है। अब तक आईपीएल 2025 में हैदराबाद के इस मैदान पर खेले गए इन 4 मैचों में से पहला मैच छोड़कर पिछले तीनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। यहां पिछला मैच हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार अंदाज में जीता था। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के सामने 246 रनों का विशाल स्कोर रखा था जिसे हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए हासिल कर लिया था, इससे साफ पता चल जाता है कि हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहने वाली ये पिच इस बार भी बैटर को मदद कर रही है और आज के मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। इस ग्राउंड पर अब तक आईपीएल इतिहास में 81 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि 46 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है।

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 IPL Matches Scorecards And Results At Hyderabad)

मुकाबले की तारीखदोनों टीमेंमैच का स्कोरकार्डनतीजा
19 मई, 2024हैदराबाद-पंजाबपंजाब 214/5- हैदराबाद 215/6हैदराबाद 4 विकेट से जीता
7 अप्रैल, 2025हैदराबाद-गुजरातहैदराबाद 152/8- गुजरात 153/3गुजरात 7 विकेट से जीता
23 मार्च, 2025हैदराबाद-राजस्थानहैदराबाद 286/6-राजस्थान 242/6हैदराबाद 44 रन से जीता
27 मार्च, 2025हैदराबाद-लखनऊहैदराबाद 190/9-लखनऊ 193/5लखनऊ 5 विकेट से जीता
12 अप्रैल 2025पंजाब-हैदराबादपंजाब- 245/6, हैदराबाद- 247/2 (18.3 ओवर)हैदराबाद 8 विकेट से जीता

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में टीमें (Sunrisers Hyderabad And Mumbai Indians Squads In IPL 2025)

सनराजर्स हैदराबाद की टीमः पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा और जयदेव उनादकट।

मुंबई इंडियंस की टीमः हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सूर्यकुमार यादव, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार और मिशेल सेंटनर।

आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In SRH vs MI IPL Match Today)

आज मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और मेहमान मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने आईपीएल 2025 के मैच में फैंस की नजरें कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से निगाहें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), ट्रेविस हेड (Travis Head), अनिकेत वर्मा (Aniket Verma), कप्तान कमिंस और हेनरिक क्लासेन(Heinrich Klaasen) पर रहेंगी। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान पांड्या के साथ-साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रेयान रिकलटन (Ryan Rickelton), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) और नमन धीर (Naman Dhir) से उम्मीदें रहेंगी।

आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम (Hyderabad Weather Today)

हैदराबाद और मुंबई की टीमों के बीच आज का मैच हैदराबाद में होने वाला है। हैदराबाद के मौसम की बात करें तो आज यहां काफी गर्मी होने वाली है। दिन में तेज धूप रहेगी और शाम को इसकी गर्मी का अहसास किया जा सकेगा। हालांकि उमस हमेशा के मुकाबले कम रहने वाली है। आज हैदराबाद का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। कुल मिलाकर मौसम क्रिकेट मैच के लिए शानदार है और बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited