SRH vs MI Pitch Report: हैदराबाद और मुंबई के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, SRH vs MI Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मुंबई की टीम आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपनी स्थिति को और सुधारने का प्रयास करेगी। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े और क्या-क्या हुआ जब इस मैदान पर आमने-सामने आई हैं ये दोनों टीमें।

हैदराबाद-मुंबई मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला
  • सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी
  • मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में मैच

IPL 2024, SRH vs MI Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर होगी मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से, जो इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम अपनी स्थिति टॉप-4 में और बेहतर स्थिति पर ले जाने का प्रयास करेगी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम विरोधी टीम का टूर्नामेंट में खेल बिगाड़ने का काम कर सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद हैदारबाद की टीम और आखिरी स्थान पर मौजूद मुंबई की टीम की आईपीएल इतिहास में कितनी बार टक्कर हुई है और क्या नतीजे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 22 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 12 बार मुंबई इंडियंस विजयी रही है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 बार जीत हासिल करन में सफल रही है। आज के मैच में दोनों टीमों के कई धुरंधरों पर फैंस की नजरें रहेंगी। हैदराबाद की बात करें तो उनकी तरफ से ट्रेविस हेड (Travis Head), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) पर सबकी नजरें रहेंगी। वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ईशान किशन (Ishan Kishan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टिम डेविड (Tim David) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) से फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।

हैदराबाद-मुंबई मैच पिच रिपोर्ट (SRH vs MI Pitch Report Today Match)

टूर्नामेंट में आज हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच लगातार बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती आई है। लेकिन पिछले मुकाबले में जब कोलकाता और मुंबई की टीमें इस मैदान पर आमने-सामने आई थीं, तब नजारा कुछ-कुछ अलग देखने को मिला। यहां इस सीजन में पहली बार दोनों पारियों में गेंदबाजों ने विरोधी टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की। कोलकाता ने 170 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान मुंबई इंडियंस 18.5 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गई। गेंदबाजों में यहां ज्यादातर विकेट हमेशा से तेज गेंदबाजों को मिलते आए हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन पिछले मैच में स्पिनर्स ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया।

End Of Feed