SRH vs PBKS Dream11 Prediction: आज हैदराबाद और पंजाब का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

SRH vs PBKS Dream11 Prediction, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Playing XI: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबला है। शाम में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर पंजाब किंग्स से होने वाला है। यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ड्रीम इलेवन चुनें।

SRH vs PBKS Dream 11 Team

हैदराबाद और पंजाब की ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

SRH vs PBKS Dream11 Prediction, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Playing XI: आईपीएल के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। प्वाइंट्स टेबल में टीम फिलहाल सबसे नीचे है। 5 मुकाबला खेल चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को केवल एक जीत मिली है। हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था और तब से अब तक लगातार उसे हार मिली है।

वहीं दूसरी और पंजाब किंग्स ने लगातार दो मुकाबला जीतकर सीजन का धमाकेदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अय्यर एंड कंपनी ने सीएसके को पटखनी देकर दोबारा जीत की राह थाम ली है। पिछले मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हरा दिया था। हेड टू हेड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 23 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें से 16 दफा बाजी हैदराबाद के हाथ लगी है और केवल 7 मुकाबला पंजाब ने जीते हैं।

हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player in Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद में एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन पहले मुकाबले के बाद से सभी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ अगर दोबारा इस टीम को जीत की पटरी पर लौटना है तो हैदराबाद के टॉप थ्री बल्लेबाजों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। ईशान किशन ने हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था। उसके बाद लगातार वह असफल रहे हैं। कमोबेश यही हाल अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का भी रहा है।

गेंदबाजी में भी टीम कुछ खास असर नहीं दिखा पा रही है। पैट कमिंस और मोहम्मद शमी के रुप में इस टीम के पास अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन अब तक इसका फायदा टीम को मिला नहीं है। इस टीम के खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह स्पिन गेंदबाजों की कमी रही है। एडम जैंपा जैसा स्पिनर इस टीम में है, लेकिन अब तक उनका इस्तेमाल नहीं किया गया है।

पंजाब के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player Punjab Kings)

पंजाब किंग्स को इस बार प्रियांश आर्य के रुप में गजब का टैलेंट मिला है। चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में प्रियांश आर्य ने शतक लगाकर यह बता दिया कि उन्हें नजरअंदाज करने के भूल कोई न करे। प्रियांश के अलावा इस टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह जैसे बल्लेबाज हैं तो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म इस टीम की सबसे बड़ी चिंता है जो अब तक बल्ले से अपना जौहर नहीं दिखा पाए हैं।

गेंदबाजी में टीम थोड़ी हल्की नजर आई है। टीम में आईपीएल का सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल है, लेकिन अब तक वह अपनी प्रतिभा के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। अर्शदीप सिंह भी शुरुआती दो मैचों के बाद खामोश दिखे हैं। विजय कुमार वैशाख ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है।

हैदराबाद और पंजाब की ड्रीम इलेवन (SRH vs PBKS Dream 11)

रोल खिलाड़ियों के नाम
विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन, प्रभसिमरन सिंह
बैटर ट्रेविस हेड, श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, नीतीश कुमार रेड्डी
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, अभिषेक वर्मा
गेंदबाज पैट कमिंस, अर्शदीप सिंह
कप्तान ट्रेविस हेड
उप-कप्तान श्रेयस अय्यर

हैदराबाद और पंजाब की ड्रीम इलेवन (SRH vs PBKS Dream 11 Team-2 )

रोल खिलाड़ियों के नाम
विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन
बैटर ट्रेविस हेड, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज पैट कमिंस, अर्शदीप सिंह
कप्तान अभिषेक शर्मा
उप-कप्तान हेनरिक क्लासेन

हैदराबाद और पंजाब की ड्रीम इलेवन (SRH vs PBKS Dream 11 Team-3)

रोल खिलाड़ियों के नाम
विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन
बैटर ट्रेविस हेड, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य, नीतीश कुमार रेड्डी
ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सेन
गेंदबाज युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
कप्तान ट्रेविस हेड
उप-कप्तान अभिषेक शर्मा

हैदराबाद और पंजाब का स्क्वॉड-

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह। उमरजई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited