SRH vs PBKS Pitch Report: हैदराबाद और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, SRH vs PBKS Pitch Report In Hindi Today Match: आज (12 April 2025) आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी में संघर्ष कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की लय हासिल करने की कोशिश करेगी। हैदराबाद ने इससे पहले सीजन में खेले पाच मैच में से केवल एक में जीत हासिल की है। हैदराबाद को पिछले चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है वो भी सीजन का पहला और वो जीत भी उसे घर पर मिली थी। वहीं,पंजाब किंग्स की टीम शानदार फॉर्म में है और ने चार में से तीन में जीते हैं और केवल एक मुकाबला गंवाया है। ऐसे में हम यहां जानेंगे हैदराबाद-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और क्या कहते हैं इस ग्राउंड के आंकड़े।

SRH vs PBKS Pitch Report

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 का आज 27वां मैच होगा
  • सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स आमने-सामने
  • हैदराबाद-पंजाब मैच का आयोजन हैदराबाद में होने वाला है

SRH vs PBKS Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings) की टीमें। ये मैच हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैचों में 1 मैच जीता है और 4 मैच लगातार गंवाए हैं। उन्हें पिछले चार मुकाबलों में लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता और गुजरात ने शिकस्त दी है। उन्हें एकमात्र जीत सीजन के पहले पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली थी। वहीं अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उन्होंने अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैच में से तीन में जीत दर्ज की है जबकि केवल एक मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। पंजाब को गुजरात, लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ जीत मिली है जबकि राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे। वहीं, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में होगी।

टूर्नामेंट की ताजा अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक और -1.629 के नेट रन रेट के साथ अंतिम यानी दसवें स्थान पर है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम 6 अंक और 0.289 के नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर है। आज हैदराबाद और पंजाब के बीच होने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े कैसे रहे हैं। दोनों टीमों का अब तक आईपीएल इतिहास में 23 बार आमन-सामना हुआ है। इन मैचों में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने 16 बार पंजाब किंग्स को शिकस्त दी है। जबकि केवल 7 मैचों में पंजाब हैदराबाद को मात देने में सफल रही है। आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि एसआरएच का होम ग्राउंड है। यहां पर हैदराबाद और पंजाब के बीच आज तक 9 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें 8 मैच हैदराबाद ने जीते हैं और केवल एक मैच में पंजाब की टीम जीत हासिल कर सकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (SRH vs PBKS Pitch Report)

आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मेहमान पंजाब किंग्स के बीच होने वाला बड़ा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajeev gandhi International Cricket Stadium) पर खेला जाना है। इस ग्राउंड पर खेले गए सीजन के पहले मैच में रनों की बारिश हुई थी। हैदराबाद ने मैच में 6 विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 6 विकेट पर 242 रन बना सकी थी। इसके बाद खेले गए दो मुकाबलों में एक बार भी दो सौ रन का आंकड़ा पार नहीं हो सका है। सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे मुकाबले में 9 विकेट पर 190 रन बनाए थे और जीत के लिए 191 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। इसके बाद गुजरात के खिलाफ हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 152 रन बना सकी। इसके बाद गुजरात ने विजयी लक्ष्य को 16.4 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस लिहाज से देखें तो हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है और हैदराबाद के बल्लेबाज अतिआक्रामक रवैया अपनाकर अपने विकेट गंवा रहे हैं। इस वजह से हैदराबाद की टीम इस मैदान पर खेले गए पिछले दो मुकाबलों में बड़े स्कोर नहीं खड़ा कर सकी और विरोधी टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल की। वहीं, आईपीएल इतिहास में इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा आईपीएल टीम स्कोर (286/6) मेजबान एसआरएच ने बनाया था। इस मैदान पर बना न्यूनतम स्कोर 80 रन है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 165 रन है। वहीं चेज करने वाली टीम का औसत 154 रन है। आईपीएल में अब तक इस ग्राउंड पर 80 मुकाबले हुए हैं जिनमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम का दबदबा रहा है जिन्होंने 45बार जीत दर्ज की है। जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल 34 मैच जीत सकी है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मुकाबलों के स्कोरकार्ड (Last 5 IPL Matches Scorecards At Chennai)

मुकाबले की तारीखदोनों टीमेंमैच का स्कोरकार्डनतीजा
7 अप्रैल, 2025हैदराबाद-गुजरातहैदराबाद 152/8- गुजरात 153/3गुजरात 7 विकेट से जीता
27 मार्च, 2025हैदराबाद-लखनऊहैदराबाद 190/9-लखनऊ 193/5लखनऊ 5 विकेट से जीता
23 मार्च, 2025हैदराबाद-राजस्थानहैदराबाद 286/6-राजस्थान 242/6हैदराबाद 44 रन से जीता
19 मई, 2024हैदराबाद-पंजाबपंजाब 214/5- हैदराबाद 215/6हैदराबाद 4 विकेट से जीता
16 मई, 2024हैदराबाद-गुजरातमैच रद्दबारिश की वजह से मैच रद्द

आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In SRH vs PBKS IPL Match Today)

मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और मेहमान पंजाब किंग्स के बीच आज खेले जाने आईपीएल 2025 के मुकाबले में फैंस की नजरें कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से निगाहें अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma), ट्रेविस हेड (Travis Head), ईशान किशन(Ishan Kishan), अनिकेत वर्मा(Aniket Verma) और हेनरिक क्लासेन() पर होंगी। वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer),अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), शशांक सिह(Shashank Singh), ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर होंगी। इनके अलावा भी दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं जो आज के मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 टीमें (SRH and PBKS IPL 2025 Squads)

सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 टीमः पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा।

पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 टीमः श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह। उमरजई मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

आज हैदराबाद में कैसा रहेगा मौसम (Hyderabad Weather Forecast Today)

आज इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला जाने वाला मैच हैदराबाद में आयोजित होगा। हैदराबाद के मौसम की बात करें तो आज यहां मौसम गर्म रहेगा और बारिश की संभावना बिलकुल भी नहीं है। मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा, साथ ही खिलाड़ियों को थोड़ी उमस का भी सामना करना पड़ेगा। अगर तापमान की बात करें तो हैदराबाद में आज मैच के दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited