SRH vs PBKS Pitch Report: हैदराबाद और पंजाब के बीच मैच की ताजा पिच रिपोर्ट

IPL 2024, SRH vs PBKS Pitch Report Today Match: आईपीएल के 17वें संस्करण में आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स मेजबान होगी। मुकाबला पंजाब किंग्स के नए स्टेडियम मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर जानिए इस नए क्रिकेट ग्राउंड की पिच का ताजा हाल, यहां के आंकड़े क्या कहते हैं और कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड।

हैदराबाद-पंजाब मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद-पंजाब किंग्स मुकाबला
  • पंजाब के मुल्लांपुर में तैयार किए गए नए स्टेडियम में होगा मैच
  • अब तक टूर्नामेंट में इस पिच पर एक ही मैच हुआ है

IPL 2024, SRH vs PBKS Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मैच मेजबान पंजाब किंग्स और मेहमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुल्लांपुर (पंजाब) के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आगाज शाम 7.30 बजे से होगा। इस मैच में उतरने से पहले पंजाब और हैदराबाद की टीमों की स्थिति टूर्नामेंट में एक जैसी ही है। दोनों के बीच सिर्फ नेट रन रेट का फासला है। आज के मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और सैम करन (Sam Curran) जैसे धुरंधरों पर नजरें रहेंगी।

आईपीएल इतिहास की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के आंकड़े भी देख लेते हैं। दोनों टीमें अब तक इस टी20 टूर्नामेंट के इतिहास में 21 बार आमने-सामने आई हैं। इन मुकाबलों में पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का काफी भारी रहा है। हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ अब तक 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने 7 मैच जीते हैं। आज होने वाले हैदराबाद-पंजाब आईपीएल मैच में अभिषेक शर्मा और सैम करन जैसे धुरंधरों के अलावा दोनों टीमों के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर भी फैंस की निगाहें टिकी होंगी। यही नहीं फैंस को पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और पिछले मैच के हीरो शशांक सिंह (Shashank Singh) से भी उम्मीदें रहेंगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेरिस्टो (Jonny Bairstow) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर भी टीम की जिम्मेदारी होगी।

हैदराबाद-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट (SRH vs PBKS Pitch Report)

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आज होने वाला मुकाबला एक ऐसे मैदान पर खेला जाना है जिसका नाम अभी भी फैंस की जुबान पर नहीं चढ़ा है। पंजाब में मोहाली के करीब मुल्लांपुर स्थित तैयार किए गए नए क्रिकेट ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाना है। इस मैदान का इतिहास पुराना नहीं है और यहां अब तक सिर्फ एक ही आईपीएल मुकाबला खेला गया है। उस मैच की नजर से देखें तो यहां पर भी बल्लेबाजों को फायदा मिलने वाला है। गेंदबाजों में फास्ट बॉलर्स यहां कहर बरपाने में सक्षम हैं।

End Of Feed