एसआरएच और आरसीबी के बीच आईपीएल मैच

आईपीएल 2024 में आज (सोमवार) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। बैंगलोर की टीम इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रही है, उन्हें विराट कोहली की छांव से निकलकर एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। यहां जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, क्या बदलाव देखने को मिले हैं बेंगलुरू की पिच में और कैसे हैं इस पिच पर इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े।

हैदराबाद-बैंगलोर मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज होगा एक और बड़ा मुकाबला
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने
  • बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आयोजित होगा मैच

आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मेजबान होगी। मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीजन अब तक मेजबान बैंगलोर टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है, एकमात्र विराट कोहली (Virat Kohli) टीम को सुर्खियां दिला रहे हैं, ऐसा ही रहा तो हैदराबाद की टीम आज उन पर हावी हो सकती है।

आरसीबी और हैदराबाद के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का मुकाबला काफी बड़ा मैच है। हैदराबाद की टीम ने तो तीन जीत के साथ अब भी टॉप-4 में चौथे नंबर पर जगह बनाई हुई है, लेकिन बैंगलोर की टीम छह मुकाबलों में सिर्फ एक जीत की वजह से आखिरी स्थान पर जा पहुंची है। अगर बात करें आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की तो अब तक इनके बीच 22 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें हैदराबाद की टीम ने 12 बार जीत हासिल की है, वहीं बैंगलोर की टीम ने 10 मैच जीते हैं। आज होने वाले मुकाबले में विराट कोहली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनके कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis), कैमरन ग्रीन (Cameron Green) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस के अलावा फैंस की नजरें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर टिकी होंगी।

हैदराबाद-बैंगलोर मैच

आईपीएल इतिहास में बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच लंबे समय तक बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद विकेट मानी जाती थी, लेकिन इस सीजन में चीजें बदली हुई सी लग रही हैं। आज जब हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें यहां टकराएंगी तो उन्हें भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस मैदान पर कभी 200 रन बनाना बेहद आसान होता था, वहां अब पहली पारी का औसत स्कोर 170-180 के बीच जा अटका है। पिच पर बल्लेबाजों को मदद तो अब भी मिल रही है लेकिन अब यहां गेंदबाज भी शांत नहीं दिख रहे हैं। खासतौर पर तेज गेंदबाज जो एक बार फिर इस पिच पर कहर बरपा सकते हैं, जबकि स्पिनर्स बीच के ओवरों में जरूरी विकेट निकालने में सफल होंगे इसके पूरे आसार हैं।

End Of Feed