सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस की भूमिका बेहद खास होने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनान राजस्थान रॉयल्स टॉस

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत जरूरी है। मैच में हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं।

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सफर शानदार रहा है। एक तऱफ जहां राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती 9 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 में से 5 मैच जीत लिए हैं। उनके लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। वे फिलहाल 5वें नंबर पर मौजूद हैं। अगर वो ये मैच जीत जाते हैं तो टॉप-4 में एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री मार लेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु टॉस का समय (SRH vs RR Toss Time)

शाम को 7 बजे

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स टॉस की जगह (SRH vs RR Toss Venue)

टॉस का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।

End Of Feed