सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस की भूमिका बेहद खास होने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनान राजस्थान रॉयल्स टॉस
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत जरूरी है। मैच में हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं।
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सफर शानदार रहा है। एक तऱफ जहां राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती 9 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 में से 5 मैच जीत लिए हैं। उनके लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। वे फिलहाल 5वें नंबर पर मौजूद हैं। अगर वो ये मैच जीत जाते हैं तो टॉप-4 में एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री मार लेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु टॉस का समय (SRH vs RR Toss Time)
शाम को 7 बजे
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स टॉस की जगह (SRH vs RR Toss Venue)
टॉस का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स आज का टॉस किसने जीता (SRH vs RR Toss Win Today)
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited