न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Sri Lanka tour of New Zealand 2023: न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए सीरीज क्यों है अहम और कैसा है कार्यक्रम?

दिमुथ करुणारत्ने (साभार ICC)

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में दो नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया है। चार साल लंबे अंतराल के बाद श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है।

दो युवा खिलाड़ियों को मिला मौकादिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी वाली टीम में 23 वर्षीय निशान मधुशंका और 26 वर्षीय मिलन रथनायके को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। साल 2018 के दौरे में न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका को 1-0 के अंतर से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था वहीं दूसरा मैच मेजबान न्यूजीलैंड ने 423 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। इसके बाद अगस्त 2019 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का दौरान किया था। दो मैच की वो सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। ऐसे में इस बार भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल पर है श्रीलंका की नजर

End Of Feed