SL vs AFG 1st T20: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी मात, पथिराना और हसरंगा चमके

SL vs AFG, 1st T20I Match Report: श्रीलंका ने वनिंदु हसरंगा की कप्तानी पारी और मशीथा पथिराना की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान को तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन के करीबी अंतर से मात दी। ऐसा रहा पहले टी20 मुकाबले का हाल।

Sri Lanka Cricket team

श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार SLC)

SL vs AFG, 1st T20I Match Highligts: कप्तान वनिंदु हसरंगा की आतिशी बल्लेबाजी और मतीशा पथिराना की कहर बरपाती सटीक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में 4 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज में विजयी आगाज किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 160 रन बनाकर ढेर हो गई। वनिंदु हसरंगाकी 32 गेंद में 67 रन की आतिशी पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी।

कप्तान जादरान नहीं दिला सके जीत

जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य को अफगानी टीम हासिल नहीं कर सकी। मथीशा पथिराना ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान 55 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी खेलने के बावजूद अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराने में नाकाम रहे। अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बना सकी।

श्रीलंका ने की पारी की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। फजलहक फारूकी ने पहले ही ओवर में पथुम निसंका को चलता कर दिया। इसके बाद फारूकी ने जल्दी ही कुसल मेंडिस को भी पवेलियन वापस भेज दिया। 36 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद धनंजय डिसिल्वा और सदीरा समरविक्रमा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन विकेट गिरने का सलसिला नहीं रुका।

हसरंगा ने खेली कप्तानी पारी, जड़ा आतिशी अर्धशतक

कप्तान वनिंदु हसरंगा ने एक छोर संभालकर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। हसरंगा 16वें ओवर की आखिरी गेंद में 146 रन के स्कोर पर 32 गेंद पर 67 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद बाकी बचे विकेट 18 गेंद में ढेर हो गए। वनिंदु हसरंगा के अलावा धनंयज डिसिल्वा ने 24 और सदीरा समरविक्रमा ने 25 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज फजलहक फारूकी रहे उन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं 2-2 विकेट नवीन उल हक और अजमतउल्लाह ओमरजई के खाते में गए।

पहला झटका लगते ही लगी अफगानी विकेटों की झड़ी

जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने 25 रन जोड़े लेकिन तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को एंजेलो मैथ्यूज ने चलता कर दिया। इसके बाद एक छोर जादरान संभाले रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। ज्यादा देर तक कोई भी बल्लेबाज जादरान का साथ नहीं दे सका। जादरान ने 39 गेंद में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। कुछ देर उनका साथ गुलबदीन नाइब(16) और करीम जन्नत ने दिया।

अंतिम 6 गेंद में अफगानिस्तान को बनाने थे जीत के लिए 11 रन

आखिरी ओवर में जीत के लिए अफगानिस्तान को 11 रन बनाने थे। लेकिन असिथा फर्नांडो ने ओवर की शुरुआती चार गेंदों में कोई रन नहीं दिया। अंतिम दो गेंद पर जीत के लिए दो छक्के जादरान को जड़ने थे लेकिन वो केवल एक चौके की मदद से केवल 6 रन बना सके और मैच श्रीलंका की झोली में चला गया। मथीशा पथिराना ने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 2 विकेट दसुन शनाका ने झटके। 1-1 सफलता एंजेलो मैथ्यूज, महीष तीक्ष्णा और वनिंदु हसरंगा को मिली। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited