चरिथ असलंका ने फेरा इब्राहिम जादरान की आतिशी पारी पर पानी, बराबरी पर समाप्त हुई सीरीज

चरिथ असलंका ने अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की 162 रन की आतिशी पारी पर पानी फेर दिया और तीसरे वनडे में मेजबान टीम को जीत दिलाकर सीरीज में बराबरी करा दी।

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान( साभार: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड)

कोलंबो: श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज चरित असलंका ने अफगानिस्तान के 21 साल के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की 162 रन की धमाकेदार पारी पर पानी फेर कर अपनी टीम को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में जीत दिलाई। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। जीत के लिए मिले 314 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 2 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। असलंका 72 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी मैच जिताऊ पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

खराब रही अफगानिस्तान की शुरुआतमैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और उसे पहला झटका तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लग गया। गुरबाज को कसुन रंजीता ने बोल्ड कर दिया। लेकिन इसके बाद इब्राहिम जादरान शो शुरू हो गया। जादरान ने एक छोर संभाला और आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी।

संबंधित खबरें

57 रन पर गंवा दिए थे 3 विकेटइसी बीच अफगानिस्तान का स्कोर 57 रन पर 3 विकेट हो गया। ऐसे में इब्राहिम जादरान को नजीबुल्लाह जादरान का साथ मिला। इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 141 गेंद में 154 रन की साझेदारी करके टीम को 211 रन तक पहुंचाया। लेकिन वनिंदु हसरंगा इस साझेदारी की तोड़ने में सफल रहे और उन्होंने कप्तान शनाका के हाथों नजीबुल्लाह जादरान को कैच करा दिया। उन्होंने 77 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें
End Of Feed