SL vs AFG 1st ODI: श्रीलंका ने पहले वनडे में दी अफगानिस्तान को 42 रन ले मात, नबी-ओमरजई के शतकों पर भारी पड़ा निशंका का दोहरा शतक
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। पथुन निशंका का दोहरा शतक अजमतउल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी की शानदार शतकीय पारियों पर भारी पड़ा।
पथुम निशंका दोहरे शतक का जश्न मनाते हुए (साभार Sri Lanka Cricket)
SL vs AFG, 1st ODI Match Report: मेजबान श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 42 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका की 210 रन के नाबाद दोहरे शतक और अविष्का फर्नांडो की 88 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट पर 381 रन की स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए 382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने मुश्किल से उबरते हुए दम दिखाया और 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बना सकी। अजमतउल्लाह उमरजई ने 149 और मोहम्मद नबी ने 136 रन की शानदार शतकीय पारियां खेलीं।
55 रन पर अफगानिस्तान ने गंवा दिए थे 5 विकेट
जीत के लिए 382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पारी 8.3 ओवर में 55 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर लड़खड़ा गई थी और बड़ी हार का संकट उसके सिर पर खतरा मंडराने लगा था। रहमानुल्लाह गुरबाज (1), इब्राहिम जादरान (4), रहमत शाह (7), कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी(7) और गुलबदिन नाइब(17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। प्रमोद मधुशान और दुष्मंथा चमीरा की कहर बरपाती गेंदबाजी की सामना अफगानिस्तान की टॉप ऑर्डर नहीं कर सका।
ओमरजई-नबी के बीच हुई 242 रन की साझेदारी
55 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद अजमतउल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने छठे विकेट के लिए 242 (222) रन की साझेदारी करके टीम को मुश्किल से उबारा और जीत के करीब ले गए। इस दौरान ओमरजई ने 115 गेंद में 149 रन और मोहम्मद नबी ने 130 गेंद में 136 रन की पारी खेली। ओमरजई ने अपनी पारी में 13 चौके और 6 छक्के जबकि नबी ने 15 चौके और 3 छक्के जड़े। दोनों ने मिलकर टीम को 297 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
मधुशान ने नबी का शिकार कर तोड़ी साझेदारी
इस साझेदारी को भी मधुशान ने अपनी ही गेंद पर नबी का कैच पकड़कर तोड़ा। नबी के आउट होते ही अफगानिस्तान की हार फिर से तय हो गई। अंत में ओमरजई 149 और इकराम अलीखिल 10 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। मधुशान सबसे सफल श्रीलंकाई गेंदबाज रहे। उन्होंने 75 रन देकर 4 और दुष्मंथा चमीरा ने 55 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
पहले विकेट के लिए निशंका-फर्नांडो ने जोड़े 182 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। पथुम निशंका और अविष्का फर्नांडो ने 26.2 ओवर में 182 रन की शानदार साझेदारी की। फर्नांडो दुर्भाग्यशाली रहे और 88 गेंद में 88 रन बनाकर फरीद अहमद का शिकार बने। फर्नांडो के आउट होने के बाद निशंका को कप्तान कुसल मेंडिस का साथ कुछ देर के लिए मिला और श्रीलंका दो सौ रन के पार पहुंच गया। 225 के स्कोर पर मेंडिस नबी की गेंद पर लपके गए। इसी दौरान निशंका ने अपना शतक 88 गेंद में पूरा कर लिया।
निशंका बने वनडे दोहरा शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई
कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद सदीरा समरविक्रमा का साथ निशंका को मिला। निशंका एक छोर से लगातार चौके छक्के जड़ते रहे। उन्होंने 116 गेंद में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया। इसके बाद श्रीलंका का स्कोर पर 43.4 ओवर में 300 रन के पार पहुंच गया। ऐसे में निशंका को दोहरा शतक जड़ने की संभावनाएं नजर आने लगीं। 345 के स्कोर पर सदीरा 45 रन बनाकर फरीद अहमद का दूसरा शिकार बने। अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पक चौका जड़कर निशंका ने 138 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। वो वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने। निशंका 139 गेंद पर 210 रन और चरिथ असलंका 7 रन बनाकर पवेलियन नाबाद पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं एक सफलता मोहम्मद नबी को मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited