SL vs AFG 1st ODI: श्रीलंका ने पहले वनडे में दी अफगानिस्तान को 42 रन ले मात, नबी-ओमरजई के शतकों पर भारी पड़ा निशंका का दोहरा शतक

श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। पथुन निशंका का दोहरा शतक अजमतउल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी की शानदार शतकीय पारियों पर भारी पड़ा।

पथुम निशंका दोहरे शतक का जश्न मनाते हुए (साभार Sri Lanka Cricket)

SL vs AFG, 1st ODI Match Report: मेजबान श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 42 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका की 210 रन के नाबाद दोहरे शतक और अविष्का फर्नांडो की 88 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट पर 381 रन की स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए 382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने मुश्किल से उबरते हुए दम दिखाया और 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बना सकी। अजमतउल्लाह उमरजई ने 149 और मोहम्मद नबी ने 136 रन की शानदार शतकीय पारियां खेलीं।

संबंधित खबरें

55 रन पर अफगानिस्तान ने गंवा दिए थे 5 विकेट

संबंधित खबरें

जीत के लिए 382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पारी 8.3 ओवर में 55 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर लड़खड़ा गई थी और बड़ी हार का संकट उसके सिर पर खतरा मंडराने लगा था। रहमानुल्लाह गुरबाज (1), इब्राहिम जादरान (4), रहमत शाह (7), कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी(7) और गुलबदिन नाइब(17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। प्रमोद मधुशान और दुष्मंथा चमीरा की कहर बरपाती गेंदबाजी की सामना अफगानिस्तान की टॉप ऑर्डर नहीं कर सका।

संबंधित खबरें
End Of Feed